बॉयफ्रेंड क्यों बन गया शैतान! शिव नादर यूनिवर्सिटी मामले में हुआ बड़ा खुलासा

अरुण त्यागी

• 03:37 PM • 21 May 2023

Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा की शिव नादर यूनिवर्सिटी (Shiv Nadar University) में बीती गुरुवार को हुए मडर और सुसाइड मामले में एक और नया…

UPTAK
follow google news

Uttar Pradesh News: ग्रेटर नोएडा की शिव नादर यूनिवर्सिटी (Shiv Nadar University) में बीती गुरुवार को हुए मडर और सुसाइड मामले में एक और नया खुलासा हुआ है. इसमें सामने आया है कि छात्रा स्नेहा ने आरोपी छात्र अनुज से बात करना बंद कर दिया था. वह जबरदस्ती स्नेहा से बातचीत करने का दबाव बना रहा था. छात्रा ने इस बात की शिकायत यूनिवर्सिटी प्रशासन से दो तीन -बार की थी. यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोनों के बीच काउंसलिंग करवाकर मामले को रफा-दफा भी करवा दिया था.

यह भी पढ़ें...
शिव नादर यूनिवर्सिटी मामले में हुआ बड़ा खुलासा

बताया जा रहा था छात्र अनुज और छात्रा स्नेहा दोनों रिलेशनशिप में भी रह चुके थे. जिसके बाद किसी बात को लेकर दोनों के बीच बात बंद हो गई थी. लेकिन कुछ समय बाद अनुज छात्रा को फिर से अप्रोच करने लगा था और बात करने की जिद भी करने लगा था. कई बार मना करने के बाद भी आरोपी छात्र उसको कैंपस में आए दिन बात करने के लिए रोक ले करता था. जिसका छात्रा स्नेहा ने विरोध भी किया था और साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन को दो तीन बार इसकी शिकायत भी की थी. एक बार तो अनुज ने छात्रा का गला भी दबा दिया था जिसके कारण वह एक बार बेहोश हो गई थी.

छात्रा से जबरदस्ती दोस्ती करना चाहता था अनुज

शिव नादर यूनिवर्सिटी के एग्जीक्यूटिव मैनेजर ऑफ फाइनेंशियल ऑपरेशन के पद पर तैनात राजा नटराजन ने बताया कि करीबन 5 महीने पहले भी छात्रा स्नेहा के द्वारा छात्र अनुज की यूनिवर्सिटी प्रशासन से शिकायत की गई थी कि वह उसका लगातार पीछा कर रहा है. लेकिन मैं उससे बातचीत नहीं करना चाहती. इस कारण वह डिप्रेशन में भी जा रही है और उसको अकेले जाते हुए डर भी लगता है. अनुज उससे दोबारा से बातचीत करना चाहता था लेकिन स्नेहा उससे बात नहीं करना चाहती थी.

कराई गई थी दोनों की काउंसलिंग

शिकायत मिलने के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने दोनों की सामने बैठा कर काउंसलिंग भी की. जिसके बाद दोनों को व्हाट्सएप से हटा भी दिया गया. लेकिन छात्रा स्नेहा का कहना था कि वह इस पर कोई एक्शन नहीं चाहती लेकिन बस वह यही चाहती है कि छात्र उसका पीछा ना करें और ना ही किसी तरीके का कोई दबाव बनाएं . अगर यूनिवर्सिटी प्रशासन उस समय इस मामले को गंभीरता से लेता तो शायद यह हादसा ना हुआ होता.

वहीं इन सबके बीच अभी भी सबसे बड़ा सवाल है कि जिस पिस्टल से स्नेहा की हत्या करने के बाद अनुज ने आत्महत्या की थी वह उसके पास कहां से आई. फिलहाल इसका खुलासा नहीं हो सका है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. अब पुलिस ने अनुज के जीमेल अकाउंट से 23 मिनट का एक वीडियो मिला है. इसमें अनुज ने स्नेहा के कत्ल की वजह के बारे में डिटेल से बताया है.

    follow whatsapp