ग्रेटर नोएडा: पुलिस ने बदमाशों के इस मंसूबे पर फेरा पानी, मुठभेड़ के बाद किया अरेस्ट

भूपेंद्र चौधरी

• 02:47 AM • 22 Oct 2022

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पुलिस ने लूट में फरार चल रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. अपराधियों…

UPTAK
follow google news

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के थाना नॉलेज पुलिस ने लूट में फरार चल रहे दो बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने कैश, अवैध असलहा और मोटरसाइकिल भी बरामद की है. मुठभेड़ में दोनों बदमाश घायल हो गए हैं. पुलिस द्वारा उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.

यह भी पढ़ें...

बताया जा रहा है कि एक बदमाश दिल्ली का रहने वाला है वहीं दूसरा बदमाश ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा का रहने वाला है. इन दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 9 जुलाई को नॉलेज पार्क में एक मनी ट्रांसफर की दुकान से दिनदहाड़े लूट की घटना को अंजाम दिया था. लूट की पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस लगातार इन अपराधियों को पकड़ने की कोशिश कर रही थी. बताया जा रहा है कि पुलिस को अपराधियों की सूचना मुखबिर से मिली जिसके बाद पुलिस ने इन अपराधियों को शिकंजे में फंसाने के लिए जाल बिछाया. दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि यह बदमाश नॉलेजपार्क क्षेत्र में किसी सराफा की दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने वाले हैं.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नॉलेज पार्क में घेराबंदी कर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. तभी बाइक पर दो बदमाश आते दिखे. जब पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया तब वह पुलिस पर फायरिंग करके वहां से भागने की कोशिश करने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी बदमाशों के ऊपर फायरिंग की जिसमें दोनों बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए.

“इन बदमाशों ने 9 जुलाई को एक मनी ट्रांसफर की दुकान से लूट की घटना को अंजाम दिया था. चेकिंग के दौरान आज मुठभेड़ में दोनों बदमाश गिरफ्तार हुए हैं. इनके अन्य फरार साथियों की तलाश की जा रही है. जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार किया जाएगा.  इनके कब्जे से कुछ कैश, अवैध असलहा और मोटरसाइकिल बरामद की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

इस पूरे मामले पर डीसीपी अभिषेक वर्मा ने बताया

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट मुहैया कराने में शामिल 3 विदेशी नागरिकों को यूं पकड़ा

    follow whatsapp