Badan Singh Baddo News: पिछले 4 साल से पुलिस अभिरक्षा से फरार मेरठ के माफिया बदन सिंह बद्दो पर अब इनाम दुगना होने वाला है. बदन सिंह बद्दो पर अब तक ढाई लाख रुपये का इनाम था, लेकिन अब इनाम की रकम पांच लाख रुपये होगी, क्योंकि इसका प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है. बता दें कि बदन सिंह बद्दो पर 40 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. साथ ही बद्दो का नाम यूपी के माफियाओं की लिस्ट में शामिल है. बद्दो की पुलिस अभिरक्षा से फरार होने की कहानी अपने आप में दिलचस्प है. ऐसा कहा जाता है कि कोर्ट में पेशी के बाद बद्दो को वापस जेल ले जाया जा रहा था. बीच रास्ते में पुलिस ने जलपान के लिए एक होटल पर गाड़ी रोकी. यहां पुलिसवालों को शराब पिलाई गई और बद्दो फरार हो गया.
ADVERTISEMENT
क्या था पूरा मामला?
आपको बता दें कि साल 2019 में फर्रुखाबाद पुलिस बद्दो को गाजियाबाद कोर्ट लेकर पहुंची थी. वापसी में दोपहर के करीब 1:00 बजे मेरठ के ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड पर मुकुट महल होटल में बदन सिंह बद्दो पुलिस के साथ आया और वह यहां से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. ऐसा बताया जाता है कि होटल में पुलिस वालों को शराब पिलाई और नशा कराया गया, जिसके कारण बद्दो मौके से फरार हो गया था.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह चार साल से अपने परिवार के साथ आस्ट्रेलिया में रह रहा है. हालांकि उनकी लोकेशन फ्रांस, नीदरलैंड समेत कई देशों में भी पाई जा चुकी है. ऐसी चर्चा है कि बद्दो नेपाल के रास्ते दूसरे देशों के लिए फरार हुआ था. चौंकाने वाली बात यह है कि बदन सिंह बद्दो लगातार इंटरनेट पर पोस्ट अपलोड करता रहता है, लेकिन उसके बाद भी पुलिस उसको पकड़ नहीं पाई है.
ADVERTISEMENT