प्रतापगढ़: 8वीं की छात्रा से गैंगरेप, पीड़िता की मां ने गांव के ही दो युवकों पर लगाया आरोप

सुनील यादव

• 05:31 AM • 05 Feb 2023

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में 8वी में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का सन सनीख़ेज़ मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में 8वी में पढ़ने वाली नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप का सन सनीख़ेज़ मामला सामने आया है. पीड़िता की तहरीर पर 4 दिन बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पीड़िता को मेडिकल के लिए भेज दिया और आरोपियों की तलाश में जुटी है.मामला लीलापुर थाना क्षेत्र के एक गांव का है. जहां गांव के ही मासूम छात्रा के साथ पड़ोस के ही युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने का आरोप लगा है.

यह भी पढ़ें...

पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया है कि जब इस मामले में शिकायत स्थानीय थाने में की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. कार्रवाई ना होने पर पीड़िता परिवार ने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई.

मामला प्रतापगढ़ के लीलापुर थाना क्षेत्र की है. पीड़िता के अनुसार 30 जनवरी की शाम वह बकरी चराने गयी थी, उसकी नाबालिग पुत्री घर पर अकेली थी. इसी दौरान उसे घर मे अकेला पाकर उससे रंजिश रखने वाले गांव के दो युवक घर में घुस गये. आरोपियों ने पीड़िता की नाबालिग पुत्री को जबरन गांव के खंडहर मे ले गये. आरोप है कि आरोपियो ने नाबालिग के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इधर बकरी चराकर घर पहुंचने पर पुत्री की खोजबीन करते हुए शोर सुनकर खंडहर के पास पहुंची तो दोनों आरोपित वहां से भाग निकले. पुत्री ने अपनी मां को सारी बात बताई. इसके बाद वह अपनी पुत्री को लेकर लीलापुर थाने पहुंची और आरोपियो के खिलाफ तहरीर दिया.

आरोप है कि पुलिस ने नाबालिग का न तो मेडिकल कराया और न ही आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई किया. वहीं आरोपित कहीं शिकायत करने पर पीड़िता व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं.

लालगंज सर्किल ऑफिसर राम सूरत सोनकर ने बताया कि बच्ची की मां ने बेटी के साथ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित की मां ने बताया कि उनकी बेटी 8वीं कक्षा की छात्रा है. उसके साथ 10 साल के विनय पाल और 22 साल के पुनीत पाल ने 30 जनवरी को गैंगरेप किया. वहीं प्रतापगढ़ के पुलिस अधीक्षक के आदेश पर लीलापुर थाने में शनिवार को दो लोगों के खिलाफ धारा 376 समेत अन्य सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर विक्टिम को मेडिकल के लिए भेजा है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में एफ आई आर दर्ज की गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीम बनाई गई है.

भाषा इनपुट के साथ

संभल: घूंघट की आड़ में बदली दुल्हन! बहू की मुंह दिखाई की रस्म में परिवार के उड़े होश

    follow whatsapp