उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj News) के यमुनापार कौंधियारा इलाके में छात्रा के साथ हुई 10 अगस्त की घटना में एक नया मोड़ आया है. 10 अगस्त को परिवार की तहरीर में लड़की का एक्सीडेंट कारण बताया गया था. साथ ही लड़की की दिमागी हालत भी सही नहीं बताई गई थी.
ADVERTISEMENT
अब छात्रा के पिता मुंबई से वापस आए तो उन्होंने पुलिस को दी गई नई तहरीर में छात्रा के साथ गैंगरेप (Gang rape) का आरोप लगाया है. छात्रा के पिता ने गांव के ही एक युवक और उसके साथियों पर अपनी बेटी से गैंगरेप का आरोप लगाया है.
फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश कर रही है. प्रयागराज (यमुनापार) एसपी सौरभ दीक्षित ने कहा कि घटना की तफ्तीश की जा रही है, जांच में जो सच सामने आएगा उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पीड़ित लड़की का मेडिकल कराया जा रहा है.
छात्रा के साथ गैंगरेप का आरोप
कौंधियारा इलाके में 10 अगस्त को उस समय हड़कंप मच गया, जब सड़क किनारे कुछ लोगों ने एक छात्रा को घायल हालत में पड़ा देखा. आनन-फानन में उन लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्रा को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया.
रिश्ते में लगने वाले छात्रा के चाचा ने 17 अगस्त को पुलिस को दी गई तहरीर में सड़क हादसे में छात्रा के घायल और उसकी दिमागी हालत सही ना होने की बात लिखवाई थी. छात्रा के माता-पिता मुंबई में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. जब 18 अगस्त को छात्रा के माता-पिता वापस आए तो उन्होंने पुलिस को एक नई तहरीर देते हुए गांव के ही एक युवक और उसके कई साथियों पर बेटी से गैंगरेप का आरोप लगाया.
वहीं पिछले 10 दिनों से पीड़ित छात्रा का प्रयागराज के एक हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. पीड़ित छात्रा के परिवार वालों से मिली नई तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, छात्रा अपने दादा-दादी के साथ गांव में रहती थी और 9 अगस्त को छात्रा कहीं चली गई. अगले दिन 10 अगस्त को गांव वाले ने सूचना दी कि छात्रा सड़क किनारे घायल हालत में पड़ी है. इसके बाद छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
प्रयागराज: सामूहिक हत्याओं के बाद कौन करता था मृतकाओं से रेप? अब DNA सैंपल से खुलेगा राज
ADVERTISEMENT