कानपुर में बाजार गई राहत जहां ने चुराया बच्चा, फिर पति को बताई ये कहानी

यूपी तक

06 Jun 2024 (अपडेटेड: 06 Jun 2024, 04:03 PM)

बेटे की चाहत पूरी ना हो सकी तो महिला ने कानपुर के बाजार से एक बच्चे को चुरा लिया. मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस द्वारा की गई छानबीन में सीसीटीवी की मदद से महिला को गिरफ्तार कर बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया.

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला बेटे की चाहत में बच्चा चोर बन गई. दरअसल राहत जहां नाम की महिला की तीन बेटियां हैं. उसे लंबे समय से एक बेटे की चाहत थी. तमाम कोशिशों के बाद भी बेटे की चाहत पूरी ना हो सकी तो महिला ने कानपुर के बाजार से एक बच्चे को चुरा लिया. मामला जब पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस द्वारा की गई छानबीन में सीसीटीवी की मदद से महिला को गिरफ्तार कर बच्चे को उसके माता-पिता को सौंप दिया.

यह भी पढ़ें...

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के अनुसार राहत जहां नाम की महिला की तीन बेटियां थी और उसका कोई बेटा नहीं था. बेटे के चाहत की इच्छा उसने अपनी मां रोशन जहां से भी की. इसके बाद दोनों मां और बेटी बच्चे को गोद लेने की कोशिश में जुट गईं. हालांकि इसके बावजूद भी बच्चा गोद नहीं मिल पाया. इस बीच राहत जहां कानपुर के एक बाजार में गई, जहां उसने दो बच्चियों को अपने 9 महीनें के भाई के साथ बाजार में घुमते देखा. तभी राहत जहां और उसकी मां रोशन को बच्चा चोरी करने की सुझी. इसके बाद उसने दोनों बच्चियों को पानी पुरी खिलाने के बहाने बच्चे को लेकर फरार हो गई. 

 
पुलिस का क्या कहना है? 

डीसीपी सेंट्रल आरएस गौतम के अनुसार यह बच्चा मोनिका और अफताब नाम के शख्स का है. परिजनों द्वारा मिली शिकायत के बाद पुलिस की आठ टीमें जांच में जुट गई थी. इसके अलावा सर्विलांस की टीम भी लगाई गई. सभी टीमों ने कड़ी मेहनत करते हुए 600 सीसीटीवी कैमरों को खंघाला, जिसमें दो महिलाएं बच्चे को चुराकर ले जाती हुई दिखीं. सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने दोनों मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया. 

बच्चा चोर महिला राहत ने के पति के मुताबिक, उसने बच्चे को खरीद कर लाने की बात कही थी.  वहीं पुलिस द्वारा पूछताछ में  महिला ने बताया कि   बच्चा उसे रोड पर मिला था और उसके आस-पास कोई नहीं था. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने बच्चे को बरामद कर उसके मां-बाप को सौंप दिया है. बच्चे की मां अपने बच्चे को पाकर बेहद खुश है और वह पुलिस को धन्यवाद दे रही हैं.

    follow whatsapp