सुलतानपुर में सेवानिवृत्त सैनिक के बेटे का शव नदी में मिला, परिजनों ने हत्या की आशंका जताई

भाषा

• 10:17 AM • 07 Feb 2023

Sultanpur News Hindi: सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सेवानिवृत्त सैनिक के बेटे का शव गोमती नदी में बरामद किया. परिजनों…

UPTAK
follow google news

Sultanpur News Hindi: सुलतानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक सेवानिवृत्त सैनिक के बेटे का शव गोमती नदी में बरामद किया. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार, सुलतानपुर जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र के निवासी सेवानिवृत्त सैनिक निजाम के पुत्र बाबर (25) का शव थाना गोसाईगंज क्षेत्र में टाटिया नगर में गोमती नदी में सोमवार की शाम को बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें...

पुलिस के मुताबिक, बाबर रविवार की शाम छह बजे घर से निकला था लेकिन वापस नहीं आया. उसके वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार को टाटिया नगर स्थित गोमती नदी में ग्रामीणों ने एक लाश देखी तो इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने शव की शिनाख्त कोतवाली देहात क्षेत्र के कमनगढ़ निवासी बाबर के रूप में की. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

यूपी क्राइम समाचार: कोतवाली देहात थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि पुलिस को सोमवार को ग्राम प्रधान बाबू प्रसाद ने यह जानकारी दी कि सेवानिवृत्त सैनिक निजाम का बेटा रविवार की शाम से लापता है. पुलिस की छानबीन में टाटिया नगर स्थित गोमती नदी में मिले शव की पहचान लापता बाबर के रूप में हुई. उन्होंने कहा कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की छानबीन की जा रही है.

सुलतानपुर: पांच पुलिसकर्मियों पर युवक को मारने का आरोप, परिजनों ने किया हंगामा, FIR दर्ज

    follow whatsapp