कानपुर: मोबाइल व्यापारी के यहां डाला डाका, चाबी नहीं दी तो काटी कारोबारी की पत्नी की उंगली

रंजय सिंह

• 06:04 AM • 18 Dec 2022

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से डकैती का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में डकैती की…

UPTAK
follow google news

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के कानपुर से डकैती का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. यहां बदमाशों ने घर में घुसकर पहले मां और बच्चों को टेप से बांध दिया और फिर धमकाते हुए मां की उंगलियों को काट दिया. बहते खून के साथ ही बदमाशों ने अलमारियां खुलवाई और डाका डाल कर मौके से फरार हो गए. इस दौरान सभी बदमाश एक-दूसरे का नाम नहीं ले रहे थे बल्कि एक दूसरें को नंबरों से संबोधित कर रहे थे.

यह भी पढ़ें...

ये है मामला

डकैती का ये हैरान कर देने वाला मामला कानपुर के केशव पुरम से सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाले मोबाइल व्यापारी कमलेश शर्मा के घर पर शनिवार रात 5 बदमाश फिल्मी स्टाइल में मुंह पर मास्क बांधकर घुस गए. इस दौरान घर में पत्नी और 2 बच्चे थे.

नंबरों से किया संबोधित

इस दौरान पांचों बदमाशों ने एक दूसरे का नाम नहीं लिया बल्कि नंबरों से एक-दूसरे को बुलाया. सबसे पहले बदमाशों ने बच्चे के हाथ पैर बांध दिए. इसके बाद पत्नी को कब्जे में लेकर उसकी हाथ की उंगली काट दी. खून देखकर बच्चे दहशत में आ गए.

मिली जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने सभी के मुंह पर टेप लगा दिया और हाथ-पैर बांध दिए. इस दौरान बदमाशों ने धमकी दी कि पैसा कहां रखा है, ये बता दो, वरना अभी तो सिर्फ उंगली काटी है, लेकिन अगर कोई हरकत की तो गर्दन काट देंगे.

इसके बाद बदमाशों ने अलमारियों से लाखों का जेवर और कैश लूट लिया और चुपचाप फरार हो गए. लूट की वारदात सामने आते ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई. डकैती की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी पहुंच गए.

इस पूरे मामले पर डीसीपी साउथ प्रमोद कुमार ने बताया कि, “पांच बदमाश घर में घुसे थे. पत्नी-बच्चों को बांधकर घर की नगदी और जेवर लूट ले गए. आसपास के सीसीटीवी भी देखे जा रहे हैं. 6 टीमें बदमाशों को पकड़ने के लिए लगाई गई हैं. मामले का खुलासा जल्द ही किया जाएगा.”

कानपुर: पुलिस हिरासत में व्यापारी की मौत के मामले में नई एसआईटी गठित, जानें मामला

    follow whatsapp