UP: कैदी की डेंगू से मौत के बाद जेल में बवाल, बंदियों ने जेल कर्मियों को पीटा, आगजनी

संतोष शर्मा

• 07:40 AM • 07 Nov 2021

उत्तर प्रदेश की फतेहगढ़ जेल के बंदी की डेंगू से सैफई मेडिकल कॉलेज में हुई मौत के बाद रविवार, 7 नवंबर को कैदियों ने हंगामा…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश की फतेहगढ़ जेल के बंदी की डेंगू से सैफई मेडिकल कॉलेज में हुई मौत के बाद रविवार, 7 नवंबर को कैदियों ने हंगामा काट दिया. आरोप है कि जिला जेल फतेहगढ़ में रविवार सुबह कैदियों ने निरीक्षण कर रहे डिप्टी जेलर और उनके साथ जेल कर्मियों को पहले बंधक बनाकर मारपीट की और फिर आगजनी शुरू कर दी. फिलहाल घटना की गंभीरता को देखते हुए पीएसी और जिला पुलिस को बुला लिया गया है. जेल के अंदर हुई इस हिंसा में एक कैदी को गंभीर रूप से चोट आई है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीजी (जेल) आनंद कुमार का कहना है कि फतेहगढ़ जेल में हालात नियंत्रण में है, उपद्रवी कैदियों की शिनाख्त की जा रही है.

यह भी पढ़ें...

जिला जेल फतेहगढ़ में बंद संदीप यादव नामक कैदी को डेंगू की शिकायत के चलते 5 नवंबर को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जिला अस्पताल में हालत नहीं सुधरने पर संदीप यादव को सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां शनिवार देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रविवार सुबह जब फतेहगढ़ जिला जेल में बंद कैदियों को संदीप यादव की मौत की सूचना मिली तो हंगामा शुरू हो गया. हाता नंबर 9 के कैदियों ने सबसे पहले हंगामा शुरू किया. जेल का दौरा करने गए डिप्टी जेलर और जेल कर्मियों के साथ मारपीट की गई.

डिप्टी जेलर के साथ मारपीट की सूचना पर जेलर पहुंचे तो उनके साथ भी हाथापाई की गई. इस बीच कैदियों ने वहां मौजूद फर्नीचर में आग लगा दी. जेल कर्मी बेकाबू हो चुके कैदियों से जान बचाकर निकले और उन्होंने डीएम और एसपी को सूचना दी. इसके बाद मौके पर डीएम और एसपी के साथ भारी संख्या में पीएसी और जिला पुलिस पहुंची. फायर ब्रिगेड की मदद से फर्नीचर में लगाई गई आग को बुझाया गया.

मामले में वरिष्ठ जेल अधीक्षक की रिपोर्ट में क्या बताया गया है?

वरिष्ठ जेल अधीक्षक (फतेहगढ़ जेल) प्रमोद शुक्ला की रिपोर्ट के अनुसार, 6 नवंबर को फतेहगढ़ जेल के बंदी संदीप यादव की मौत हो गई थी. बंदी की मौत की सूचना मिलने पर जिला जेल फतेहगढ़ के बंदियों ने आज यानी 7 नवंबर को जिला जेल में संगठित रूप से अराजकता और तोडफोड़ की.

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि कारापाल की ओर से सूचना मिलने पर वरिष्ठ जेल अधीक्षक खुद जिला जेल पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पहुंचे. इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के साथ पुलिस मौके पर आई. कुछ देर बाद जिला पुलिस की मदद से स्थिति पर नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया. जेल के अंदर आपसी विवाद के कारण घायल हुए शिवम नामक बंदी को जिला अस्पताल भेजा जा चुका है. जेल में बंदियों द्वारा उत्पात के दौरान कुछ वस्तुओं को नुकसान पहुंचाया गया है. वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है. वर्तमान में जेल के अंदर शांति व्यवस्था कायम है और अन्य चीजें सामान्य की जा रही हैं.

जेल में माफियाओं से मिल रहे विपक्ष के लोग, राजनीति में अपराधीकरण को रोकना होगा: CM योगी

    follow whatsapp