Banda News: यूपी के बांदा में एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां शादी के मंडप पर बारातियों के बीच पुलिस पहुंच गयी, फिर जो हुआ उसे जानकर आप सभी हैरान हो जाएंगे. एक पत्नी के रहते पति दूसरी लड़की से शादी रचाने जा रहा था इसकी बीच पत्नी पुलिस थाना पहुंच गयी. उसने पुलिस से पूरी बात बताकर शादी रुकवाने की बात कही. मौके पर पहुचीं पुलिस भी मामले को देखकर दंग रह गयी और फिर शादी रुक गयी. बारात बैरंग वापस लौट गई.
ADVERTISEMENT
क्या है पूरा मामला
मामला नरैनी कोतवाली इलाके के मोतिहारी गांव का है. जहां एक व्यक्ति शादी के कई साल बाद भी संतान न होने के चलते दूसरी शादी कर रहा था. लेकिन पहली पत्नी के साथ पुलिस आ जाने के कारण ऐसा नहीं हो सका और हंगामा शुरू हो गया. पुलिस ने दोनो पक्षों की बात सुनने के बाद मामले को शांत कराया. फिर शादी नही हुई और बारात वापस लौट गई.
मध्यप्रदेश से आई थी बारात
पुलिस के मूताबिक मध्यप्रदेश के पहाड़ी खैरा के गांव के रहने वाले एक युवक की शादी कई साल पहले हुई थी, जिसके कोई संतान नहीं थे. युवक ने पहली पत्नी को बगैर बताए दूसरी शादी करने को सोची. सब कुछ तय होने के बाद 14 मई को शाम बारात लेकर नरैनी के मोतिहारी गांव पहुंच गया. बारात पहुंचने पर बाकायदा स्वागत हुआ, कि शादी के फंक्शन शुरू हो गए थे.
मंडप में पुलिस लेकर पहुंच गयी पहली पत्नी
कार्यक्रम शुरू ही हो चुके थे कि पहली पत्नी पुलिस थाना पहुंच गयी और पुलिस से शादी रुकवाने की मदद मांगी. महिला पुलिस लेकर मंडप पहुंच गयी और हंगामा करने लगी. फेरे पड़ने जा रहे थे, पति दूल्हा बना था लेकिन पहली पत्नी को देख उसके पैरों तले से जमीन खिसक गई. पुलिस ने हंगामा देख मामले को शांत किया और शादी रुक गयी.
पत्नी का हंगामा पति बारात लेकर वापस लौटा
पुलिस ने नाबालिग देखकर कागजात चेक किए लेकिन कागजो में लड़की बालिग निकली. लेकिन हंगामा देख दूल्हा बारात लेकर वापस लौट गया.लड़की वालों ने दूल्हे की ऐसी हरकते देखकर शादी से इंकार भी कर दिया और खरी खोटी भी सुनाई.
पुलिस ने कही ये बात
इस मामले में SHO कोतवाली नरैनी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मध्यप्रदेश के पहाड़ी खैरा से एक बारात मोतियारी गांव आयी थी. जहां एक महिला रात में थाना पहुचीं और अपने पति के द्वारा दूसरी शादी की बात बताई. तत्काल मौके पर पुलिस अधिकारियों को भेजा गया, जहां पता चला कि युवक की शादी महिला के साथ हुई और युवक दूसरी शादी कर रहा है. जहां बाद में परिवार वालो ने ऐसा पता लगते ही शादी से इनकार कर दिया. बारात वापस लौट गई. महिला के कोई संतान न होने से युवक उसको बगैर बताए शादी कर रहा था. मामले में डयूटी अफसर जांच कर रहे हैं, जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.
ADVERTISEMENT