संभल: मुकदमे की तारीख के बाद बाइक से घर लौट रहा था SDO का ड्राइवर, बदमाशों ने की हत्या

अभिनव माथुर

• 11:04 AM • 10 Nov 2022

Sambhal News: यूपी के संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र में कोर्ट से हत्या के मुकदमे की तारीख के बाद वापस घर लौट रहे बिजली…

UPTAK
follow google news

Sambhal News: यूपी के संभल जिले के नखासा थाना क्षेत्र में कोर्ट से हत्या के मुकदमे की तारीख के बाद वापस घर लौट रहे बिजली विभाग के एसडीओ के ड्राइवर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ मिला. हत्या की वारदात के बाद थाना पुलिस सहित अधिकारी मामले की जांच पड़ताल में जुट गए हैं.

यह भी पढ़ें...

अब तक क्या सामने आया?

दरअसल, नखासा थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर तगा गांव निवासी विनय कुमार संभल बिजली विभाग के एसडीओ (देहात) सुरेंद्र सिंह की गाड़ी चलाता था. बुधवार को कोर्ट में 5 साल पहले हुए हत्याकांड के मुकदमे की तारीख के बाद पल्सर बाइक पर सवार होकर वापस अपने घर लौट रहे विनय कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

हत्या के बाद एसडीओ के ड्राइवर का शव राहगीरों ने कल्याणपुर गांव के पास सड़क किनारे पड़ा हुआ देख घटना की जानकारी परिजनों को दी, तो परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए. इसी बीच घटना की जानकारी मिलने पर एडिशनल एसपी श्रीश्चंद और सीओ जितेंद्र कुमार भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की गहनता से जांच पड़ताल की. इसके बाद पुलिस मृतक के शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंची. फिर मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया.

वहीं, पुलिस अधिकारी फिलहाल घटना का सुराग तलाशने के लिए गहनता से पूछताछ में जुटे हुए हैं. पुलिस अधिकारियों के सामने पूछताछ के दौरान मृतक के परिजन गांव में 5 साल पहले हुए एक हत्याकांड के मुकदमे के वादी पक्ष से जुड़े हुए लोगों के द्वारा ही हत्या की घटना को अंजाम देने की तरफ इशारा कर रहे हैं. पुलिस फिलहाल शुरुआती जांच पड़ताल में सभी एंगल पर अपनी जांच आगे बढ़ा रही है.

संभल: दबंगों ने बीच सड़क पर महिलाओं पर बरसाई लाठियां, वीडियो वायरल, तीन गिरफ्तार

    follow whatsapp