बदायूं: ट्रिपल मर्डर से सनसनी! बदमाशों ने सपा नेता, उनकी पत्नी और मां को उतरा मौत के घाट

अंकुर चतुर्वेदी

• 03:09 AM • 01 Nov 2022

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में सोमवार शाम राजनीतिक रंजिश के चलते ग्राम प्रधान, उनकी पत्नी और मां की…

UPTAK
follow google news

Badaun News: उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसहैत थाना क्षेत्र में सोमवार शाम राजनीतिक रंजिश के चलते ग्राम प्रधान, उनकी पत्नी और मां की अज्ञात हमलावारों ने हत्या कर दी. इस वारदात के चलते इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि इस मामले में कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें...

अब तक क्या सामने आया?

पुलिस सूत्रों के अनुसार, उसहैत थाना क्षेत्र के सथरा गांव के रहने वाले राकेश गुप्ता सपा नेता और मौजूदा ग्राम प्रधान थे. राकेश पूर्व जिलापंचायत सदस्य जबकि उनके भाई राजेश गुप्ता ब्लॉक प्रमुख रहे थे. राकेश की राजनीतिक रंजिशें काफी समय से चलती आ रही थीं. सोमवार शाम जब राकेश अपने परिवार के साथ घर पर थे तभी अचानक 4 अज्ञात हमलावरों ने घर में पीछे के दरवाजे से घुस कर राकेश और उनकी पत्नी शारदा देवी को मारा और घर में सो रहीं शांति देवी की भी गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर पहुंचे.

पुलिस ने कही ये बात

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि शाम 6 बजे सूचना मिली कि उसहैत थाना क्षेत्र के सथरा गांव में राकेश गुप्ता, उनकी मां, पत्नी सभी अलग-अलग कमरों में मृत पड़े हैं. प्रथम दृष्टया लग रहा है कि इनको गोली मारी गई है.

प्राथमिक जानकारी के मुताबिक 2 बाइक पर 4 अज्ञात हमलावर पीछे के दरवाजे से घर में घुसे थे. वो मुख्यत: किस मकसद से किसकी हत्या करने आए थे, ये सब जांच के बाद ही पता चलेगा. परिजनों ने बताया है कि राकेश की कुछ लोगों से रंजिश थी. परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

बदायूं: 5 लाख की डिमांड करने वाले दारोगा समेत 4 पुलिसकर्मी निलंबित, निर्दोष को भेजा था जेल

    follow whatsapp