Shahjahanpur News: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक पर छात्राओं के साथ बेहद अश्लील हरकतें करने का आरोप लगा है. यह आरोप कक्षा 4 और कक्षा 5वीं की छात्राओं ने लगाया है. पुलिस ने आरोपी प्रधान अध्यापक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको हिरासत में लिया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी हेडमास्टर से पूछताछ की जा रही है. इस मामले में अग्रिम विधिक करवाई की जाएगी. फिलहाल बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आरोपी हेड मास्टर को निलंबित कर दिया है.
ADVERTISEMENT
क्या है मामला?
दरअसल, रोजा थाना क्षेत्र के बेसिक शिक्षा विभाग के प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर आसिफ जमाल पर उनके विद्यालय की पांच छात्राओं ने अश्लील हरकतें करने का आरोप लगाया है. तहरीर के मुताबिक कक्षा 4 और कक्षा 5वीं की छात्राओं के साथ कई दिनों से हेड मास्टर आसिफ जमाल अश्लील हरकतें कर रहा था. आरोप है कि बच्चियों ने कई बार महिला अध्यापक को इस बारे में बताया तो उन्होंने विरोध जताने के बजाय उन्हें डांट कर चुप कर दिया. बच्चियों ने घर पर जानकारी दी.
इस बीच अभिभावक कई बार विद्यालय पहुंचे, लेकिन प्रधानाध्यापक ने हर बार माफी मांग ली. कुछ दिन बाद उसने फिर से हरकतें करना शुरू कर दीं. छेड़छाड़ से परेशान पांच छात्राओं के अभिभावकों ने शुक्रवार को प्रधान पति को अवगत कराते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी को बताया. इसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसको हिरासत में ले लिया. पुलिस का कहना है कि इस मामले में अग्रिम विधिक करवाई की जाएगी.
BSA ने लिया बड़ा एक्शन
वहीं, बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह का कहना है कि ‘जैसे ही प्रकरण मेरे संज्ञान में आया उसके बाद मैं विद्यालय पहुंचा और छात्राओं और उनके अभिभावकों साथ ही संबंधित शिक्षक से बात की. इसके बाद संबंधित शिक्षक को तत्काल निलंबित कर दिया. इस मामले में जांच टीम गठित की है और उसको निर्देशित किया है कि तत्काल मामले की जांच कर हमको रिपोर्ट दें, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.’
ADVERTISEMENT