Shaista and Guddu Muslim News: प्रयागराज का उमेश पाल हत्याकांड पुलिस के लिए अभी भी चुनौती बना हुआ है. दरअसल, इस मामले के कई आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनमें माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन के अलावा गुड्डू बमबाज, शूटर साबिर और अरमान शामिल हैं. 72 दिन बाद भी बमबाज गुड्डू मुस्लिम, शूटर साबिर और अरमान पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. आपको बता दें कि इनामी गुड्डू मुस्लिम और साबिर के बीच शूटर अरमान सबसे शातिर निकला है. मिली जानकारी के अनुसार, अरमान की उमेश पाल हत्याकांड के बाद से ही पुलिस को अबतक लोकेशन नहीं मिली है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि 72 दिन में एक बार भी अरमान ने मोबाइल फोन इस्तेमाल नहीं किया है. और ना ही मुखबिरों से पुलिस को उसकी कोई जानकारी मिली है.
गुड्डू बमबाज हुआ पुलिस के लिए पहेली
आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड के बाद से गुड्डू बमबाज नामक अपराधी की खूब चर्चा है. आरोप है कि जब उमेश पाल की हत्या की जा रही थी, तब गुड्डू मौके पर बम बरसा रहा था. पुलिस को अब बेसब्री से गुड्डू की तलाश है. वहीं, ये जानकारी मिली है कि 11 अप्रैल के बाद से गुड्डू मुस्लिम की लोकेशन नहीं मिली है. वहीं, शूटर साबिर आखिरी बार बीती 2 मई को पुलिस के रडार पर आया था, लेकिन फिर निकल गया.
शाइस्ता, गुड्डू, साबिर और अरमान बने पुलिस के लिए चुनौती
मिली जानकारी के अनुसार, साबिर की तलाश में प्रयागराज पुलिस गंगा के कछार से लेकर कौशांबी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है, लेकिन साबिर पकड़ से बाहर है. शुरुआती जांच पड़ताल में साबिर और साबिर एक साथी एक साथ कहीं जा रहे थे, लेकिन 2 मई के बाद से साबिर और शाइस्ता भी अलग-अलग मूवमेंट कर रहे हैं. फिलहाल, पुलिस को 50000 रुपये की इनामी शाइस्ता परवीन हो या 5 लाख रुपये के ईनामी गुड्डू मुस्लिम, साबिर और अरमान सभी पुलिस के लिए चुनौती बने हुए हैं.
ADVERTISEMENT