T-20 विश्व कप में भारत को पाकिस्तान के हाथों मिली हार से कई लोग निराश हैं. वहीं, उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले का एक युवक पाकिस्तान की जीत की कथित तौर पर खुशी मना रहा था. आरोप है कि युवक ने फेसबुक पर पाकिस्तान का झंडा भी लगा दिया. इस घटना की जानकारी मिलने पर हिंदू जागरण मंच ने आरोपी युवक के खिलाफ फैजगंज थाने में तहरीर दे दी. बता दें कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है.
ADVERTISEMENT
आरोप है कि युवक ने फेसबुक पोस्ट पर पाकिस्तान का झंडा लगाकर आपत्तिजनक पोस्ट की थी. पोस्ट वायरल होने पर हिंदू जागरण मंच के पुनीत शाक्य ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी.
बदायूं के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ओपी सिंह ने बताया,
“आरोपी ने फेसबुक पर पाकिस्तान का झंडा पोस्ट कर दिया. इसके अलावा आरोपी ने I love you पाकिस्तान, I Miss you पाकिस्तान, जीत मुबारक पाकिस्तान जैसे पोस्ट करने शुरू कर दिए.”
ओपी सिंह
एसएसपी ने आगे बताया कि 26 अक्टूबर को युवक के खिलाफ देशद्रोह और आईटी एक्ट के तहत फैजगंज थाने में केस दर्ज किया गया था और 27 अक्टूबर को उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.
T20 मैच में ‘पाकिस्तान की जीत का जश्न’: आगरा में 3 कश्मीरी छात्र अरेस्ट, CM योगी ने चेताया
ADVERTISEMENT