कौशांबी में टीचर ने ITI छात्रा के साथ की गंदी हरकत! आरोपी हुआ फरार तो पुलिस ने लिया ये एक्शन

अखिलेश कुमार

• 02:31 AM • 16 Jan 2024

कौशांबी जिले से एक हैरान कर देने का मामला सामने आया है. यहां राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंझनपुर में पढ़ाने वाले टीचर पर एक छात्रा ने अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाया है.

UPTAK
follow google news

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले से एक हैरान कर देने का मामला सामने आया है. यहां राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) मंझनपुर में पढ़ाने वाले टीचर पर एक छात्रा ने अश्लील हरकत करने का गंभीर आरोप लगाया है. छात्रा ने टीचर के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है. वहीं, शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ एससी-एसटी सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. मामले में ASP ने सीओ सदर को जांच के लिए निर्देशित किया है.

यह भी पढ़ें...

ये है मामला

पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र की रहने वाले एक दलित छात्रा ने साल 2022-23 में आईटीआई कॉलेज मंझनपुर में दाखिला लिया था. छात्रा का आरोप है कि जून महीने में होने वाली परीक्षा का प्रवेश पत्र रोक दिया गया. सिस्टम में तकनीकी गड़बड़ी की वजह से प्रवेश पत्र नहीं आया है. हालांकि दिसंबर में होने वाली बैक परीक्षा में छात्रा को परीक्षा दिलाने का वादा किया गया था. इसके बाद भी छात्रा का प्रवेश पत्र नहीं आया.

‘भविष्य खराब कर दूंगा’

छात्रा का आरोप है कि 5 जनवरी को जब इसकी जानकारी लेने वह कॉलेज पहुंची तो शिक्षक ने उसके साथ अश्लील हरकत की. आरोप है कि छात्र ने जब इसका विरोध किया तो टीचर ने जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया और कहा- ‘दोबारा कॉलेज नहीं आना…भविष्य खराब कर दूंगा.’

इसके बाद छात्रा ने मामले की शिकायत पर प्रधानाचार्य से की, लेकिन कोई नहीं सुनवाई हुई तो फिर उसने थाने में पहुंचकर टीचर के खिलाफ तहरीर दी. फिलहाल पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आरोपी टीचर फरार चल रहा है.

पुलिस ने ये बताया

अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि ‘आईटीआई की छात्रा ने अपने टीचर पर आरोप लगाया था. उस संबंध में थाना मंझनपुर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. मामले की जांच मंझनपुर सीओ अभिषेक सिंह को दी गई है. वह जांच कर रहे हैं.’

    follow whatsapp