उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में झाड़फूंक करने वाले एक मौलाना का शव गांव से बाहर मिला है. मौलवी का शव उसी ही झोपड़ी में खून से लथपथ उसका शव मिला है. एक हाथ से विकलांग मौलाना के शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. पुलिस हत्या के कारणों की तलाश में जुट गई है.
ADVERTISEMENT
यूपी के महराजगंज जिले में कोठीभार थाना क्षेत्र के सिसवा बाजार में गांव से बाहर रहकर झाड़फूंक करने वाले एक मौलाना की लाश मिलने सनसनी फैल गई. सिसवा बाजार के मुखर्जी नगर निवासी एक हाथ से विकलांग मौलाना मुस्तकीम गांव से करीब 500 मीटर दूर सिवान में रहकर झाड़फूक करता था. रविवार सुबह खून से लथपथ उनका शव उनकी ही झोपड़ी में मिली है.
बिस्मिलनगर का सफाईकर्मी सुरेन्द्र रविवार की सुबह रोज की तरह वह उधर से गुजर रहा था तो उसकी नजर मुस्तकीम पर पड़ी जो औंधे मुंह झोपड़ी में पड़ा था. आसपास खून फैला था. उसने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी. जिससे मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
गांव वालों का मानना है कि मौलाना के पास नशेड़ी लोगों का आना जाना था. ऐसे में ये आशंका जताई जा रही है कि उन्हीं में से किसी का हाथ हो सकता है. मुस्तकीम की पत्नी सरियम के अलावा तीन पुत्रियां नसीबुन, हसीबुन और जैबून के अलावा एक पुत्र मुस्ताक है जो चेन्नई में रहकर जीविकोपार्जन कर रहा था. घटना की सूचना पाकर वह भी घर के लिए निकल गया है.
गांव से ही थोड़ी दूर पर झोपड़ी डाल कर मुस्तकीम नाम के एक व्यक्ति झाड़फूंक का कार्य करते थे. आज सुबह पुलिस को सूचना मिली कि उनका खून से लथपथ शव झोपड़ी में पड़ा है. पुलिस मौके पर पहुंची तो शरीर पर चोट के भी निशान हैं. हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है.
कौस्तुभ कुमार, पुलिस अधीक्षक
महराजगंज: पति-पत्नी में खत्म हुआ मनमुटाव, 20 साल बाद मिले तो भर आईं दोनों की आंखें
ADVERTISEMENT