Moradabad News: मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में दलित नर्स से रेप मामले में उत्तर प्रदेश सरकार ने कड़ा कदम उठाया है. बता दें कि मुरादाबाद जिला प्रशासन ने आरोपी डॉक्टर शहनवाज के परिवार द्वारा संचालित तीन मदरसों को सील कर दिया है. इनमें से दो मदरसे सरकारी जमीन पर बने थे, जबकि एक निजी भूमि पर स्थित था. इन मदरसों का प्रबंधन आरोपी डॉक्टर के पिता के हाथ में था.
ADVERTISEMENT
यह कार्रवाई तब हुई जब एबीएम अस्पताल के चिकित्सक शाहनवाज ने एक सप्ताह पहले कथित तौर पर नर्स को बंधक बनाकर रातभर दुष्कर्म किया था. पुलिस ने डॉक्टर शाहनवाज और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके बाद से पुलिस और जिला प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहे हैं.
मुरादाबाद के डीएम अनुज कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी के पिता द्वारा संचालित दो मदरसे जटपुरा और राजपुर केसरिया गांवों में पाए गए. जांच में पता चला कि राजपुर केसरिया में स्थित मदरसा सरकारी भूमि पर बना है और इसका निर्माण अवैध तरीके से हुआ है. इसी आधार पर इन मदरसों को सील किया गया है. जटपुरा के मदरसे के संबंध में भी कोई वैध दस्तावेज नहीं मिले, इसलिए उसे भी सील कर दिया गया है.
डीएम ने यह भी बताया कि आरोपी का अलग से कोई घर नहीं है और वह राजपुर केसरिया के मदरसे में ही रह रहा था. प्रशासन गैंगस्टर एक्ट के तहत भी जांच कर रहा है और अगर संगठित अपराध के प्रमाण मिलते हैं, तो सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ADVERTISEMENT