उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक हैरान कर देने वाला मामल सामने आया है, जहां भीख मांगने वाले एक गिरोह द्वारा मासूम बच्ची का अपहरण करने की घटना सामने आई है. नोएडा के थाना सेक्टर-113 क्षेत्र के सोरखा गांव से शनिवार सुबह तीन वर्षीय बच्ची लापता हो गई, जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. हालांकि बाद में पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया.
ADVERTISEMENT
बच्ची के पिता योगेंद्र यादव ने आरोप लगाया था कि भीख मांगने वाले गिरोह ने उनकी बेटी का अपहण कर लिया है. इस घटना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया.
थाना प्रभारी से लेकर पुलिस के आला अधिकारी बच्ची की तलाश में जुट गए. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया. हांलाकि पिता के आरोपों के उलट पुलिस ने कुछ और ही कहानी बताई. अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि बच्ची घर से टॉफी खरीदने के लिए दुकान पर गई थी. दुकान बंद होने की वजह से वह दूसरी दुकान पर चली गई, तथा थोड़ी देर बाद वह रास्ता भूल गई.
रास्ता भूलने की वजह से वह चलते-चलते सोरखा गांव की हरिजन बस्ती की तरफ चली गई. एक परिवार ने बच्ची को रोते हुए देखा तो उसे अपने पास बैठा कर उसे पानी पिलाया तथा उसको सहारा दिया. जांच करते हुए पुलिस जब वहां पर पहुंची तो परिवार ने बच्ची को पुलिस के हवाले कर दिया.
हमीरपुर: ‘छात्रा ने प्रेमी पर लुटाई स्कूल फीस और रची झूठी लूट की कहानी’, यूं हुआ खुलासा
ADVERTISEMENT