बस्ती जिले के मुंडेरवा थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दो युवकों की मौत हो गई. दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये. मुंडेरवा के थाना प्रभारी निरीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि थाना क्षेत्र में ओडवारा के पास मकबूलगंज राजमार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर हो जाने से दो युवकों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान मुंडेरवा के बढ़ौनी निवासी विजय कुमार (31) तथा लखनऊ के प्रीतनगर निवासी विश्वनाथ (42) के रूप में हुई है.
इस हादसे में प्रेमचंद और गोली नाम के दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
अमरोहा: मौत के कुएं में दो बाइक आपस में भिड़कर नीचे गिरीं, उनके ऊपर गिरी कार
ADVERTISEMENT