UP: थाने से शराब के 578 कार्टन गायब, महिला हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ केस दर्ज

भाषा

• 07:33 AM • 04 Dec 2021

मुजफ्फरनगर के एक पुलिस थाने के गोदाम से शराब के 578 कार्टन गायब होने के मामले में महिला हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया…

UPTAK
follow google news

मुजफ्फरनगर के एक पुलिस थाने के गोदाम से शराब के 578 कार्टन गायब होने के मामले में महिला हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

पुलिस अधीक्षक के आदेश पर हेड कॉन्स्टेबल तारेश शर्मा के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 के तहत मामला दर्ज किया गया.

आपको बता दें क्षेत्राधिकारी प्रदीप सिंह की जांच में शर्मा को शराब गायब होने का जिम्मेदार पाया गया. ये शराब के 578 कार्टन, 12 अलग-अलग मामलों में जब्त किए गए थे.

घटना का पता तब चला जब हेड कॉन्स्टेबल का तबादला कर दिया गया और अगले पदाधिकारी को प्रभार सौंपने के दौरान शराब के 578 कार्टन गायब पाए गए.

नोएडा: निर्माण स्थल पर काम रुकवाने और मारपीट करने के आरोप में 12 किसानों के खिलाफ केस दर्ज

    follow whatsapp