नोएडा थाना सेक्टर-58 में पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग का भंडाफोड़ करते हुए एक महिला सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 47,55,000 की नगदी, 04 चार पहिया वाहन, 01 हार्ले बाइक, 16 मोबाइल, 06 लैपटॉप, 85 आधार कार्ड और अन्य सामान बरामद किया है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने बताया कि मो. रियाज हसन नामक एक व्यक्ति ने थाना सेक्टर-58, नोएडा में शिकायत दर्ज कराई थी कि उससे फर्जी तरीके से नाम बदलकर, लालच देकर धोखा देने के नियत से बार-बार पैसा इंवेस्ट कराने के नाम पर लगभग 2 करोड़ रुपये ठगी की गई. जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की.
आरोपियों के फर्जी व असली नाम क्रमशः-
निखिल जाधव (फर्जी नाम) उर्फ नीरज कुमार (असली नाम), शम्भूनाथ (फर्जी नाम) उर्फ अजहर उर्फ अजहरउद्दीन (असली नाम), ए.के. त्रिपाठी (फर्जी नाम) उर्फ विकास (असली नाम), अटल (फर्जी नाम) उर्फ रामप्रताप (फर्जी नाम) उर्फ अमरपाल (असली नाम), ए. के. गुप्ता (फर्जी नाम) उर्फ सोहन (असली नाम), स्वाति सेठिया उर्फ प्रीति त्यागी (फर्जी नाम) उर्फ नीतू आर्या (असली नाम), सुनील (फर्जी नाम) उर्फ सुशील (असली नाम) और रिहान (फर्जी नाम) उर्फ शाहरूख खान (असली नाम) को अमरपाल के घर डासना से गिरफ्तार किया गया है.
पकड़े गए आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि विकास सोहन और नीतू साल 2017 में इंडिया इफो फाईनेन्स लिमिटेड सेक्टर-63, नोएडा मे जॉब करते थे जहां पर कुछ समय बाद इनकी मुलाकात नीरज, अजहर और अमरपाल से हुई. आरोपी बड़ी इंश्योरेंस कंपनी का डेटा अपने पास रखते थे, जिससे वे लोगों को फर्जीवाड़ा का शिकार बनाते थे.
इनके पास Exide Life Insurance, BhartiAxa Life Insurance, Reliance NipponLife Insurance, Reliance NipponLife Insurance, BhartiAxa LifeInsurance, DHFL Insurance Compaany, BhartiAxa LifeInsurance, PNB Metlife Insurance Company, PNB Metlife Insurance Company और PNB Metlife Insurance Company का डाटा था.
उपरोक्त कंपनियों की पॉलिसियों के नाम पर आरोपियों ने मो. रियाज हसन से लगभग 2 करोड़ रुपये की ठगी की. इन्ही फर्जीवाडा से इन्होने कई प्रॉपर्टी खरीदी. अमरपाल ने डासना में एक प्रॉपर्टी, राज नगर एक्टेंशन वीवीआईपी में फ्लैट और देहरादून में प्लाट, नीरज द्वारा राज नगर में फ्लैट व प्लाट, अजहर द्वारा मसूरी में मकान व डासना में कई प्लाट खरीदे गए हैं.
इस पूरे मामले को लेकर डीसीपी नोएडा राजेश एस ने कहा, “आरोपियों ने जानकारी दी कि ये लोग अलग-अगल ग्रुप बनाकर अलग-अलग क्षेत्रो में सीनियर सिटीजन, रिटायर्ड ऑफिसर्स का भी डाटा इकट्ठा करते थे, जिससे इस कार्य में काफी सहयोग मिलता और कस्टमर का विश्वास जीतने के के लिए कुछ पैसा रिफंड करा देते थे.”
उन्होंने कहा, “इसी प्रकार मुहम्मद रियाज हसन को भी लगगग 07 लाख रुपये अलग- अलग कंपनियों से रिफंड कराये थे. इनके द्वारा नाम बदल-बदल कर कॉल किए जाते थे. इनके द्वारा पूछताछ में नए पॉलिसी दिलाने के लिए, पॉलिसी रिनूयल कराने व पॉलिसी में अतिरिक्त फायदा दिलाने के नाम पर फ्राड करते थे.”
राजेश एस ने कहा, “पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मुम्बई, जाम नगर, गुजरात, पुणे व राजस्थान आदि जगह पर रहने वालों ऐसे लगभग 250-300 लोगों के साथ फ्रॉड किया गया जा चुका है. नीरज, अमरपाल और अहजर के द्वारा सभी लोगों को कस्टमर से बात करने का टारगेट दिया जाता और जो पैसा आता था उसे सभी लोगों में बांटा जाता था.”
नोएडा: सोशल मीडिया पर 11वीं की छात्रा को रेप की धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज
ADVERTISEMENT