UP: दलित किशोरी को तमंचे के बल पर अगवा कर उससे रेप, एक आरोपी गिरफ्तार

भाषा

• 07:59 AM • 04 Jan 2022

हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों के खिलाफ 13 साल की एक दलित लड़की को अपहृत कर उससे रेप…

UPTAK
follow google news

हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों के खिलाफ 13 साल की एक दलित लड़की को अपहृत कर उससे रेप करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है. बता दें कि मंगलवार की सुबह इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया गया.

यह भी पढ़ें...

हमीरपुर जिले के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) अनूप कुमार ने बताया कि कुरारा थाना क्षेत्र के एक गांव में 13 साल की एक दलित लड़की पिछले शुक्रवार की शाम अपने मकान के बाहर बने शौचालय में गई थी, तभी गांव के ही दो युवकों पुच्ची कोरी (22) और अखिलेश अहिरवार (21) ने तमंचा दिखाकर उसे अगवा कर लिया. कुमार के अनुसार, आरोपी लड़की को सुनसान जगह ले गए और नशीली दवाएं खिलाकर उससे कथित तौर पर बलात्कार किया.

एएसपी ने बताया कि शनिवार को सुबह लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची और परिवार को आप-बीती बताई.

अनूप कुमार ने बताया कि वारदात की प्राथमिकी पीड़िता के पिता ने रविवार की शाम दर्ज करवाई. पुलिस ने मंगलवार की सुबह एक आरोपी पुच्ची कोरी को गिरफ्तार कर लिया है और दूसरे आरोपी अखिलेश की तलाश की जा रही है.

नोएडा: 3 साल की मासूम से रेप के बाद हत्या, दादी पर प्रेमी के साथ मिलकर मर्डर कराने का आरोप

    follow whatsapp