उत्तर प्रदेश के भदोही में शनिवार रात एक किसान की गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया.
ADVERTISEMENT
अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि कोतवाली इलाके के कुकरौठी गांव के किसान पंच देव पटेल (45) को दो ग्रामीणों ने किसी सुनसान इलाके में ले जाकर गोली मार दी और दोनों फरार हो गए. अपर पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, यह वारदात रात लगभग नौ बजे के आस पास हुई है.
राजेश भारती ने आगे बताया कि किसान को दो गोली मारी गई हैं. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है. भारती के मुताबिक, फिलहाल दोनों हत्यारों के बारे में जानकारी मिल गई है.
भदोही: पत्नी के अवैध संबंधों के शक में पति ने की ‘आत्महत्या’, केस दर्ज
ADVERTISEMENT