उतर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक युवक को उसकी पत्नी की हत्या करने के आरोप में रविवार, 27 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया है,
ADVERTISEMENT
पुलिस अधीक्षक (देहात) अतुल शर्मा ने सोमवार को बताया कि 21 दिसंबर को थाना देहात कोतवाली क्षेत्र में कलीम नामक युवक ने अपनी पत्नी की गला रेतकर कथित तौर पर हत्या कर दी और फरार हो गया था.
उन्होंने बताया कि कलीम की पत्नी शमा मायके जाना चाहती थी लेकिन कलीम उसे जाने नहीं दे रहा था. घटना से एक दिन पहले शमा ने अपने भाई को अपनी ससुराल बुला लिया था और जीजा साले मे इसी बात को लेकर बहस हो गई थी.
शर्मा के अनुसार, साले ने अपने जीजा कलीम की पिटाई की और अपने घर वापस लौट गया था. अगली सुबह पति पत्नी के बीच फिर से बहस हुई और कलीम ने रसोई में काम आने वाले चाकू से शमा का गला रेतकर हत्या कर दी थी और फरार हो गया था.
शर्मा ने बताया कि मृतका के परिजनों ने कलीम सहित छह लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मुख्य आरोपी कलीम को गिरफ्तार कर लिया.
शामली: 30 वर्षीय महिला का शव फंदे से लटका मिला, दहेज हत्या का आरोप
ADVERTISEMENT