उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक कुत्ते की हत्या का मामला सामने आया है. जिले के थाना नॉलेज पार्क इलाके में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि सोसायटी में रहने वाले कुछ लोगों ने एक कुत्ते की हत्या की है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि जेपी अमन सोसायटी में रहने वाली तराना सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि सोसायटी में रहने वाले कुछ लोगों ने कुत्ते को ऊंचाई से नीचे फेंक दिया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
आलोक सिंह के प्रवक्ता ने आगे बताया कि थाना नॉलेज पार्क पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन की और मामला दर्ज कर जांच कर ही है.
जौनपुर: जमीन के विवाद में दो सगी बहनों की हत्या, दंपति गिरफ्तार
ADVERTISEMENT