उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख इलाके में हर्ष फायरिंग के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से दो लाइसेंसी हथियार, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किया गया है.
ADVERTISEMENT
गुरुवार की देर रात सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग करते हुए 6 लोगों का वीडियो वायरल हुआ था. पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले में जांच शुरू कर दी.
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि वायरल वीडियो ग्रेटर नोएडा के थाना बिसरख क्षेत्र में स्थित पैरामाउंट सोसायटी का है. यहां कुछ लोगों ने जन्मदिन की पार्टी के दौरान कार के बोनट पर केक काटते हुए फायरिंग करने का वीडियो बनाया था.
जांच में यह भी पाया गया कि बर्थडे मना रहे लोगों ने सिक्योरिटी गार्ड से उसी की बंदूक से हर्ष फायरिंग करवाई थी. पुलिस ने इस मामले में सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. साथी ही एक अन्य को भी गिरफ्तार किया गया है.
इस मामले में एडिशनल डीसीपी सेंट्रल इलामारन जी ने बताया, “जिन लोगों ने हर्ष फायरिंग करवाई थी, वो फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने 2 लाइसेंसी बंदूक, जिंदा और खोखा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस इन दोनों के लाइसेंसी हथियार को कैंसिल कराने के लिए कार्रवाई कर रही है.”
नोएडा पुलिस का खुलासा, ‘पति को फंसाने के लिए मां ने की थी 6 साल की बेटी की हत्या’
ADVERTISEMENT