गाजियाबाद: ‘महिला ने अपने बच्चों को जहर मिला खाना देने के बाद की आत्महत्या’

भाषा

• 04:05 PM • 06 Mar 2022

गाजियाबाद के इलाइचीपुर गांव में एक महिला ने अपने तीन साल के बेटे और दो बेटियों को जहर मिला भोजन देने के बाद आत्महत्या कर…

UPTAK
follow google news

गाजियाबाद के इलाइचीपुर गांव में एक महिला ने अपने तीन साल के बेटे और दो बेटियों को जहर मिला भोजन देने के बाद आत्महत्या कर ली, पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

यह भी पढ़ें...

भोजन करने के बाद जहां महिला के बेटे की मौत हो गई, वहीं लड़कियों को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां रविवार सुबह उनकी भी मौत हो गई.

घटना शनिवार की है और इसका पता तब चला जब 30 वर्षीय मोनिका का देवर सुंदर उनके घर पहुंचा. बच्चों की पहचान अंश (3), साक्षी (6) और मनाली (11) के रूप में हुई है.

लोनी के क्षेत्र अधिकारी रजनीश उपाध्याय ने कहा कि मोनिका काफी परेशान थी क्योंकि उसका पति मोनू तपेदिक से पीड़ित है. मोनू मजदूरी करता है.

अधिकारी ने कहा कि मोनिका को डर था कि आर्थिक तंगी के कारण उसका पति मोनू भी उसके ससुर की तरह बीमारी से मर जाएगा.

उपाध्याय ने कहा कि ग्राम पंचायत ने परिवार को अंतिम संस्कार के लिए 5000 रुपये दिए हैं. अधिकारी ने कहा कि परिवार को उनकी आवश्यक जरूरतों के लिए 10000 रुपये की राशि दी गई है. उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसाइटी ने परिवार को 25000 रुपये का चेक जारी किया है.

नोएडा: बेटे के आत्महत्या के बाद से मानसिक तनाव में चल रही महिला ने की खुदकुशी

    follow whatsapp