उत्तर प्रदेश में कानपुर के बिधनू थाना क्षेत्र के पहाड़पुर इलाके में संदिग्ध परिस्थितियों में पेट में गोली लगने से एक युवक मौत हो गई है. मृतक की पत्नी ने अपने ससुर पर पति की हत्या का आरोप लगाया है. वहीं, मृतक की मां ने बेटे-बहु में विवाद होने पर गोली लगने का केस दर्ज करवाया है. मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस मामले में संबंधित लोगों से पूछताछ कर रही है.
ADVERTISEMENT
वारदात वाली रात क्या हुआ?
पहाड़पुर इलाके के रहने वाले बबलू द्विवेदी का द्विवेदी नगर में एक पेट्रोल पंप है. वह प्रॉपर्टी डीलिंग भी करते हैं. उनके बेटे कमल द्विवेदी की दो साल पहले प्रीति से शादी हुई थी. कमल और प्रीति की 9 माह की एक बेटी भी है. खबर है कि बुधवार देर रात गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन बरामदे की ओर दौड़े तो वहां शव पड़ा मिला. गोली पेट की बाईं तरफ लगी थी. पास में लाइसेंसी राइफल पड़ी थी. परिवार ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी. मौके पर पहुंची बिधनू पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. मृतक की पत्नी के घरवालों ने ससुर को बचाने के आरोप में पुलिस से काफी झड़प भी की.
आपको बता दें कि मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया कि उसका ससुर उसपर गलत नजर रखता था, जिसको लेकर पहले भी विवाद हुआ था. उसने बताया कि घटना वाली रात बाप-बेटे में इसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद ससुर ने लाइसेंली राइफल से पति को गोली मार दी.
मृतक के साले सौरभ दीक्षित ने बताया, “बहन ने फोन करके बताया था उनके ससुर ने जीजा को गोली मार दी. पुलिस बहन पर समझौता करने का दबाव बना रही है.”
एएसपी (आउटर) आदित्य शुक्ला ने बताया कि बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक लड़के की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हुई है. इस मामले में दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं, जिसकी गहराई से जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कानपुर: कुरसौली गांव में रहस्यमयी बुखार से अब तक 13 मौतें, लोग ‘पलायन’ को मजबूर
ADVERTISEMENT