उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दोहरे हत्याकांड से सनसनी मच गई है. दरअसल, नवाबगंज थाना क्षेत्र जगदीशपुर गांव में 35 वर्षीय महिला अंजली सरोज और उसकी 12 वर्षीय बेटी संजीवनी सरोज की हत्या कर दी गई है. हत्याकांड की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. हालांकि, अभी तक हत्यारों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि जगदीशपुर गांव के गोडवा बस्ती में गुरुवार रात धारदार हथियार से गला काटकर दोनों की हत्या कर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक, मां-बेटी गुरुवार की रात में घर के बरामदे में सो रही थीं, तभी बदमाशों ने हमला कर दिया. वहीं, अज्ञात हत्यारों ने मृतका के 1 वर्षीय बेटे को छोड़ दिया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने मामले में संदिग्ध लोगों और मृतक के परिजनों से पूछताछ की है.
मामले में डीआईजी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने बताया, “मृतकों के गले पर धारदार हथियार से कटने की निशान हैं. पुलिस की टीमें मामले की जांच में लगी हुईं हैं. मैंने खुद घटनास्थल का निरीक्षण करके जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. हत्या किस वजह से हुई उसके कारणों की जांच की जा रही है. सभी बिंदुओं की जांच करके उस मामले का जल्द-से-जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.”
पुलिस का दावा, पत्नी के मोबाइल से खुला राज, प्रेम प्रसंग के चलते हुई हत्या
ADVERTISEMENT