मऊ: ‘ट्रक की धुलाई करा रहे चालक की गोली मारकर हत्या’, पुलिस बोली- जांच जारी

भाषा

• 09:36 AM • 23 Nov 2021

उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र स्थित गोठा पावर हाउस के पास ट्रक की धुलाई करा रहे एक चालक की सोमवार को…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र स्थित गोठा पावर हाउस के पास ट्रक की धुलाई करा रहे एक चालक की सोमवार को गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई.

यह भी पढ़ें...

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया, “घोसी कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर आसना का निवासी संजय यादव (26) ट्रक चलाता था. वह शाम को गोठा बाजार के पावर हाउस के पास ट्रक की धुलाई कराने गया था. करीब सात बजे चार पहिया वाहन से आए दो व्यक्तियों ने संजय को सीने में गोली मार दी.”

उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद घायल संजय को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (दोहरीघाट) पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वारदात के बाद हमलावर दोहरीघाट की तरफ भागे थे. उन्होंने बताया कि घटना की वजह का पता नहीं चल सका और मामले की जांच की जा रही है.

पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी बोले- ‘योगी सरकार जेल में आजम खान की करा सकती है हत्या’

    follow whatsapp