उत्तर प्रदेश में मऊ जिले के दोहरीघाट थाना क्षेत्र स्थित गोठा पावर हाउस के पास ट्रक की धुलाई करा रहे एक चालक की सोमवार को गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी गई.
ADVERTISEMENT
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया, “घोसी कोतवाली क्षेत्र के मानिकपुर आसना का निवासी संजय यादव (26) ट्रक चलाता था. वह शाम को गोठा बाजार के पावर हाउस के पास ट्रक की धुलाई कराने गया था. करीब सात बजे चार पहिया वाहन से आए दो व्यक्तियों ने संजय को सीने में गोली मार दी.”
उन्होंने बताया कि गोली चलने की आवाज सुनकर लोग इकट्ठा हो गए. इसके बाद घायल संजय को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (दोहरीघाट) पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई.
थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वारदात के बाद हमलावर दोहरीघाट की तरफ भागे थे. उन्होंने बताया कि घटना की वजह का पता नहीं चल सका और मामले की जांच की जा रही है.
पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी बोले- ‘योगी सरकार जेल में आजम खान की करा सकती है हत्या’
ADVERTISEMENT