खोए हुए तोते को ढूंढने के लिए महिला लगा रही गुहार, 6 महीने से पुलिस नहीं ढूंढ पाई है

यूपी तक

• 11:11 AM • 10 Sep 2021

उत्तर प्रदेश में नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. हुआ कुछ यूं कि 6 महीने पहले एक महिला ने…

UPTAK
follow google news

उत्तर प्रदेश में नोएडा के थाना सेक्टर-39 क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. हुआ कुछ यूं कि 6 महीने पहले एक महिला ने पुलिस को अपने एक तोते के खोने की शिकायत दी थी. लेकिन अभी तक पुलिस खोए हुए तोते को नहीं ढूंढ पाई है. इस मामले में अब महिला और पुलिसकर्मी के बीच बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

यह भी पढ़ें...

वायरल ऑडियो में महिला कह रही है कि आपने जिनका नंबर मुझे दिया था उन्होंने मेरी हेल्प नहीं की है. इसपर थाना प्रभारी ने कहा कि आपका तोता सदरपुर क्षेत्र में खोया है. आपने शायद सलारपुर बोला या मेरे समझने में दिक्कत हुई. सदरपुर चौकी इंचार्ज आपसे बात करेंगे. चिंता मत कीजिए आपका तोता ढूंढ के देंगे.

आपको बता दें कि इस मामले में महिला ने अपने एक पड़ोसी पर शक भी जाहिर किया था. पुलिस के मुताबिक, पड़ोसी से पूछताछ में पता चला है कि तोता उड़ के उनकी छत पर आया था, लेकिन वह वहां से भी उड़ गया था.

वहीं, थाना प्रभारी (सेक्टर 39) राजीव बालियान ने बताया कि सदरपुर निवासी एक महिला ने अपना तोता गुम होने की शिकायत की थी. जांच में पता चला कि तोता कहीं उड़ गया है. इस बात को महिला को भी बता दिया गया है.

    follow whatsapp