उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले के माधोगंज थाना क्षेत्र में रहने वाले मनोज कुमार गुप्ता की पत्नी रोली गुप्ता (40) ने अपने घर में कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. आरोप है कि रोली को उसके पास के मकान में रहने वाला लवी त्रिवेदी नामक एक युवक कुछ समय से परेशान कर रहा था. मृतका के परिवार का आरोप है कि घटना से 2 दिन पहले लवी ने महिला के घर में घुसकर उसका मोबाइल और कुछ पैसे उठा लिए थे. रोली द्वारा पैसे और मोबाइल वापस करने की मांग पर आरोपी ने उसकी पिटाई की थी.
ADVERTISEMENT
फांसी लगाने से पहले महिला ने फेसबुक पर आरोपी युवक और उसके परिवार के खिलाफ एक पोस्ट लिखकर लोगों से मदद करने की अपील की थी. पोस्ट लिखने के कुछ देर बाद ही महिला ने अपने घर में सुसाइड कर लिया. मृतका के परिजन का आरोप है कि मामले में शिकायत दर्ज करवाने के बावजूद पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं, पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपी युवक को गिरफ्तार में लिया है.
एसपी अजय कुमार ने बताया कि मृतका ने 4 तारीख को मारपीट का मुकदमा लिखाया था, जिसमें 3 लोगों को नामजद किया गया था. इनमें से मुख्य आरोपी लवी त्रिवेदी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही स्थानीय पुलिस के खिलाफ जो आरोप महिला ने लगाए हैं उसकी जांच के लिए आदेश दिए गए हैं. जांच रिपोर्ट के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट: प्रशांत पाठक
ADVERTISEMENT