उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में सोमवार को एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात के बाद युवती का रजनेश सागर नामक कथित प्रेमी मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचा और उसने खुद को सरेंडर कर दिया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को तुरंत हिरासत में लिया. पुलिस ने आरोपी के पास से वह तमंचा भी बरामद किया, जिसे वह अपने साथ लेकर पहुंचा था. बता दें कि पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आरोपी से पूछताछ शुरू दी है.
ADVERTISEMENT
आरोपी ने युवती को मारने की क्या वजह बताई?
पुलिस की मौजूदगी में मीडिया को आरोपी ने बताया,
“मैंने हत्या इसलिए की क्योंकि मैंने उससे 4 साल प्यार किया था. उसने कहा था मेरे अलावा किसी और से शादी मत करना. मैंने कहा नहीं करूंगा. मेरे मम्मी-पापा नहीं हैं. उसने मुझे धोखा दिया, मेरी एक बीघा जमीन बिकवा दी और इसके बाद मेरा ऑटो भी बिकवा दिया. उसने हमने से पैसे लेकर जेवर बनवाए थे और 35 हजार रुपये अलग भी लिए थे.
रजनेश, आरोपी.
जिस तमंचे से आरोपी ने युवती को मारा, उसकी ये कहानी है-
आरोपी ने बताया, “ये तमंचा उसके (मृतका) के भइया लेकर आए थे मुझे मारने के लिए. उस समय वो लड़की मुझे प्यार करती थी, तब उसने बताया था कि भइया मार देंगे ये तमंचा तुम रख लो. पिछले साल उसने मुझे ये तमंचा दिया था.”
वारदात के दिन क्या हुआ था?
बता दें कि सोमवार को युवती बाइक से अपने मौसेरे भाई के साथ बाजार गई थी. बाजार से लौटते समय आरोपी रजनेश बाइक से आया और उनकी बाइक को टक्कर मार दी. इससे युवती और उसका मौसेरा भाई सड़क पर गिर गए. इसके बाद आरोपी ने अपनी प्रेमिका से शादी करने की बात कही. इस पर युवती इनकार कर दिया. इसके बाद रजनेश ने आक्रोश में आकर युवती की तीन गोली मारकर कथित तौर पर हत्या कर दी.
मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि इस मामले में आरोपी ने पुलिस ऑफिस आकर सरेंडर किया है. थाना फतेहगंज (पूर्वी) की पुलिस उसे हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है.
बरेली में एंबुलेंस की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत, दो घायल
ADVERTISEMENT