वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है. अब अपराधी महिलाओं को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं. हैरान कर देने वाली घटना वाराणसी के चितईपुर थाना क्षेत्र के मालियान बस्ती की है, जब बदमाशों ने दो औरतों को गोली मारकर घायल कर दिया. दोनों महिलाओं को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है. फायरिंग के पीछे दुकान को लेकर पुरानी रंजिश की बात सामने आ रही है.
ADVERTISEMENT
मिली जानकारी के अनुसार, दोनों महिलाएं सुनीता देवी और रीता भारती अपने घर के बाहर आपस में बात कर रही थीं. इस दौरान बाइक सवार दो युवक वहां आए और उन्होंने दोनों पर कई राउंड गोलियों की बौछार कर दी. गोली लगते ही दोनों महिलाएं जमीन पर लहूलुहान होकर गिर पड़ीं, जिन्हें घायल अवस्था में बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया. पीठ में गोली लगने की वजह से सुनीता की हालत गंभीर बनी हुई है, वहीं रीता के हाथ में गोली लगने से वह खतरे से बाहर हैं.
घायल सुनीता देवी के पति सुनील सोनकर ने आरोप लगाया है कि इस घटना को इलाके के मोहन सोनकर ने अंजाम दिया है, क्योंकि लगभग डेढ़ से दो माह पहले दुकान को लेकर उनका सुनील से विवाद हुआ था.
वाराणसी कमिश्नरेट के काशी क्षेत्र के डीसीपी अमित कुमार के मुताबिक, आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.
वाराणसी: पेशाब करने से रोकने पर नशे में धुत बदमाशों ने चाय विक्रेता समेत दो को मारी गोली
ADVERTISEMENT