Kannauj News: उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है. आपको बता दें कि यहां बदमाशों की गोली लगने से एक सिपाही की मौत हो गई है. हुआ यूं कि कन्नौज में हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने गई पुलिस टीम गई थी. आरोप है कि उल्टा दबंगों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. दबंगों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया. इस घटना के चलते सिपाही सचिन राठी को गोली लग गई. आनन-फानन उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. हालांकि, घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना और उसके बेटे को गिरफ्तार कर लिया. दोनों भागने की फिराक में थे और इस दौरान उनके पैर में गोली लग गई. इस वारदात की वजह से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा गया है.
ADVERTISEMENT
ये है पूरा मामला
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला बिशुनगढ थाना क्षेत्र के धरनी धीरपुर नगरिया गांव का है. यहां सोमवार शाम पांच बजे के करीब थानाध्यक्ष पारुल चौधरी पुलिस बल के साथ हिस्ट्रीशीटर अशोक यादव उर्फ मुन्ना यादव के घर उसको गिरफ्तार करने पहुंचे. जैसे ही पुलिस मौके पर पहुंची वैसे ही बदमाश अशोक ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया. इधर पुलिस को संभलने का मौका ही नहीं मिला कि इस बीच पता चला कि सिपाही सचिन राठी की जांघ में गोली लग गई है. इसके बाद तुरंत सचिन को अस्पताल ले जाय गया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया.
एसपी ने ये बताया
मामले में पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने बताया कि ‘एक अपराधी के खिलाफ कोर्ट से गैर जमानती वॉरंट जारी हुआ था. उसपर हत्या‚ लूट, डकैती‚ गैंगस्टर एक्ट के 20 से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं. यह थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. सोमवार शाम पुलिस की संयुक्त टीम उसकी गिरफ्तारी के लिए उसके घर गई थी. मगर जब पुलिस उसके घर पहुंची, तो इसने पुलिस टीम पर फायर कर दिया, जिसमें थाना बिशुनगढ़ के आरक्षी सचिन राठी के पैर में गोली लग गई.’
उन्होंने बताया, ‘सचिन राठी को तुरंत उपचार के लिए कानपुर के अस्पताल भेज दिया गया. लगातार फायरिंग की घटना पर कई थानों की फोर्स को मौक पर भेजा गया और हिस्ट्रीशीटर के घर की घेराबंदी की गई. मगर जब अंधेरा हुआ तो हिस्ट्रीशीटर अशोक और उसका बेटा टिंकू मौके से भागने लगे. इसपर पुलिस ने दोनों को दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फिर फायरिंग कर दी.’
एसपी ने आगे बताया कि ‘पुलिस के जवाबी एक्शन में दोनों के पैर में गोली लग गई और उन्हें पकड़ लिया गया. अशोक और टिंकू ही घर से पुलिस पर फायर कर रहे थे. उस वक्त अशोक की पत्नी भी घर में थी. सभी पर कार्रवाई की जा रही है. उनके पास से दो तमंचे बरामद किए गए हैं. घर की तलाशी में एक डबल बैरल राइफल भी बरामद की गई है.’
ADVERTISEMENT