UP News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ में डबल मर्डर की वारदात को अंजाम दिया गया है. यहां बंद मकान में मां-बेटी का शव मिला है. डबल मर्डर की घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. माना जा रहा है कि लूटपाट की घटना को अंजाम देते समय बदमाशों ने मां-बेटी की हत्या की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि ये पूरा मामला जनपद हापुड़ के थाना धौलाना क्षेत्र के खिचरा गांव से सामने आया है. यहां एक बंद मकान में मां-बेटी का शव मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने लूटपाट के बाद हत्या की आंशका जताई है.
हापुड़ में डबल मर्डर
मिली जानकारी के मुताबिक, थाना धौलाना क्षेत्र के यूपीएसआईडीसी चौकी क्षेत्र खिचरा गांव में खेतों के बीच बने एक मकान के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में मां बेटी के शवों की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मकान का ताला तोड़ा. अंदर जा नराजा देख पुलिस भी सन्न रह गई.
दरअसल कमरे में मां-बेटी का शव पड़ा हुआ था. मृतक मां-बेटी की शिनाख्त कौसर जहां उम्र 60 वर्ष और बेटी की पहचान खुशबू उम्र 25 वर्ष के तौर पर हुई है. मृतक महिला के पति का निधन कई साल पहले हो गया था. बेटी अपनी मां के साथ ही रहती थी. दोनों मां-बेटी इसी मकान में रहते थे.
पुलिस ने ये बताया
इस पूरे मामले पर हापुड़ के अपर पुलिस अधीक्षक विनीत भटनागर ने बताया, 4 से 5 दिन पहले हत्याकांड को अंजाम दिया गया है. गला दबाकर मारा गया है. पुलिस और फोरेंसिक विभाग की टीम जांच-पड़ताल कर रही है. मृतका के यहां कई लोगों का आना-जाना था. पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
ADVERTISEMENT