पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की सुरक्षा को लेकर पत्नी अफशां अंसारी और बेटे उमर अंसारी ने स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए में अर्जी दी है. अर्जी में कहा गया है कि मुख्तार को जेल के अंदर जान का खतरा है. अर्जी में मुख्तार के बेटे उमर ने जेल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया है. उमर ने जेल प्रशासन पर मुख्तार अंसारी का मानसिक उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है.
ADVERTISEMENT
बेटे उमर ने कहा कि बैरक के अंदर बाहर और बाथरूम तक सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है, जिससे मुख्तार अंसारी को परेशानी हो रही है. इसके अलावा उमर ने पंजाब के रोपड़ जिले से बांदा जेल में शिफ्ट होने पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित मेडिकल टीम द्वारा कोई भी स्वास्थ्य जांच नहीं किए जाने का भी आरोप लगाया है.
मुख्तार की पत्नी अफशां अंसारी ने अर्जी में सीसीटीवी फुटेज और गेट बुक का रिकॉर्ड मांगा है. एमपी एमएलए स्पेशल जज आलोक कुमार श्रीवास्तव ने जेल अधीक्षक को पत्र भेजकर मुख्तार की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही न बरतने का निर्देश दिया है.
(इनपुट्स- कुमार अभिषेक)
ADVERTISEMENT