UP में 7th फेज की वोटिंग के बीच अखिलेश यादव ने पहेली बुझा बताया चुनावी नतीजा! बुझिए तो जानें

यूपी तक

• 02:59 PM • 01 Jun 2024

Akhilesh Yadav: लोकसभा चुनाव के 7वें यानी आखिरी फेज का मतदान आज यूपी की 13 लोकसभा सीटों पर हो रहा है. इसी बीच समाजवादी पार्टी के चीफ अखिलेश यादव ने एक पहेली का जिक्र किया है. इसी के साथ अखिलेश यादव ने चुनावी रिजल्ट को लेकर भी बड़ा दावा कर दिया है. जानिए पूरा मामला..

Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav

follow google news

Akhilesh Yadav: उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में वोटिंग हो रही है. लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में उत्तर प्रदेश के वाराणसी, गाजीपुर, मिर्जापुर, बलिया, गोरखपुर सीट भी शामिल हैं. बता दें कि आज मतदान खत्म होने के बाद एग्जिट पोल भी जारी कर दिया जाएगा. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का बयान सामने आया है.

यह भी पढ़ें...

सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक पहेली का जिक्र किया है और अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संदेश दिया है. इसी के साथ उन्होंने लोकसभा चुनावों को लेकर दावा भी कर दिया है.

सपा चीफ अखिलेश यादव ने याद दिलाई पहेली

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने सोशल मीडिया X पर एक पहेली का जिक्र किया और लोकसभा चुनावों को लेकर बड़ा दावा भी कर दिया. 

अखिलेश यादव ने लिखा, वो पहेली याद है ना जिसमें पूछते थे कि अगर दो डाल की चिड़ियों में से एक चिड़िया इधर डाल पर आ जाए तो इधर दोगुनी हो जाती हैं और अगर इधर की एक चिड़िया उधर चली जाए तो दोनों बराबर हो जाती हैं.  

अखिलेश यादव ने आगे लिखा, ‘जब तक आप इसका उत्तर सोचेंगे तब तक हम बता दें कि भाजपा की हार के लिए यही पहेली ‘जवाब’ बन गई है. अब तक जो मतदाता उनके साथ थे, वो इंडिया गठबंधन की तरफ़ आ गए हैं, जिससे हमारी संख्या दोगुनी हो गई है और भाजपा की आधी. यही है सच्चा एक्ज़िट पोल. इंडिया गठबंधन की सरकार आ रही है.’  बता दें कि अब अखिलेश यादव का ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है.

वो पहेली याद है ना जिसमें पूछते थे कि अगर दो डाल की चिड़ियों में से एक चिड़िया इधर डाल पर आ जाए तो इधर दोगुनी हो जाती हैं और अगर इधर की एक चिड़िया उधर चली जाए तो दोनों बराबर हो जाती हैं… जब तक आप इसका उत्तर सोचेंगे तब तक हम बता दें कि भाजपा की हार के लिए यही पहेली ‘जवाब’ बन गई…

वो पहेली याद है ना जिसमें पूछते थे कि अगर दो डाल की चिड़ियों में से एक चिड़िया इधर डाल पर आ जाए तो इधर दोगुनी हो जाती हैं और अगर इधर की एक चिड़िया उधर चली जाए तो दोनों बराबर हो जाती हैं… जब तक आप इसका उत्तर सोचेंगे तब तक हम बता दें कि भाजपा की हार के लिए यही पहेली ‘जवाब’ बन गई…

वो पहेली याद है ना जिसमें पूछते थे कि अगर दो डाल की चिड़ियों में से एक चिड़िया इधर डाल पर आ जाए तो इधर दोगुनी हो जाती हैं और अगर इधर की एक चिड़िया उधर चली जाए तो दोनों बराबर हो जाती हैं… जब तक आप इसका उत्तर सोचेंगे तब तक हम बता दें कि भाजपा की हार के लिए यही पहेली ‘जवाब’ बन गई…

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 1, 2024 ">

किन-किन सीटों पर हो रहा मतदान

बता दें कि आज जिन 13 सीटों पर वोटिंग हो रही हैं, वह सभी पूर्वांचल की लोकसभा सीट हैं. इनमें से कई सीट यूपी की हॉट सीट हैं. आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकसभा सीट वाराणसी में भी मतदान हो रहा है तो वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर की लोकसभा सीट पर भी मतदान हो रहा है.

बता दें कि आज यानी लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव  घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. लोकसभा चुनावों का परिणाम 4 जून के दिन आ जाएगा.
 

    follow whatsapp