यूपी में BJP में बड़ा नुकसान और गठबंधन को फायदा? प्रो. संजय कुमार का प्रिडिक्शन देख कहीं चौंक न जाएं आप

यूपी तक

28 May 2024 (अपडेटेड: 28 May 2024, 08:40 PM)

Loksabha Election 2024 : देश में NDA की तीसरे टर्म की सरकार बनेगी या विपक्ष उलटफेर करने में सफल होगा और क्या उत्तर प्रदेश में भाजपा 2014 , 2019  वाले नतीजों को दोहरा पाएगी, इस सवाल पर सबकी नजरें टिकी हुईं हैं.

UPTAK
follow google news

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव अब अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है. 19 अप्रैल से शुरु हुए लोकतंत्र के महापर्व का समापन 1 जून यानी सातवें चरण के मतदान के साथ होगा. वहीं अंतिम चरण के पहले नतीजों को लेकर लोग कयास लगाने लगे हैं, खासकर उत्तर प्रदेश के नतीजों को लेकर. देश में NDA की तीसरे टर्म की सरकार बनेगी या विपक्ष उलटफेर करने में सफल होगा और क्या उत्तर प्रदेश में भाजपा 2014 , 2019  वाले नतीजों को दोहरा पाएगी, इस सवाल पर सबकी नजरें टिकी हुईं हैं. इन सारे सवालों का जवाब लोकनीति-सीएसडीएस के सह-निदेशक संजय कुमार ने हमारे सहयोगी चैनल न्यूज तक से किए गए एक खास बातचीत में दिया.

यह भी पढ़ें...

यूपी में क्या है स्थिति

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर लोकनीति-सीएसडीएस के सह-निदेशक संजय कुमार ने बताया कि, 'जनवरी में जब राम मंदिर का उद्घाटन किया तो ऐसा लग रहा था कि यूपी में भाजपा आराम से 70 से ज्यादा सीटें ले जाएगी. पर जैसे-जैसे समय आगे बढ़ता गया चुनाव बिलकुल अलग दिखने लगा. भाजपा अभी पहले वाली स्थिति में नहीं नजर आ रही है. मायावती ने इस मुकाबले को त्रिकोणीय बनाने की कोशिश की पर वो उसमें कामयाब होते नहीं दिख रही हैं. मायावती को कोर वोटर दलित भी उनसे कहीं ना कहीं दूर जाता दिखा है और इसका सीधा फायदा सपा-कांग्रेस गठबंधन को जाता दिखा है.'

किसे होगा फायादा

संजय कुमार ने आगे कहा कि, अबका वोटर काफी जागरूक है और उसे पता है कि उसका वोट कहां खराब हो रहा है. इस चुनाव में मायावती के साथ कुछ ऐसी ही स्थिति देखी  जा सकती है.' उन्होंने आगे कहा कि, यूपी में बीजेपी 2019 में जहां थी लगभग इस चुनाव में भी वहीं नजर आ रही है, उसकी एक दो सीटें इधर-उधर हो सकती है.  वहीं गठबंधन को कुछ फायदा होता नजर आ रहा है.'

वहीं पूरे देश के नतीजों को लेकर संजय कुमार ने कहा कि,  '2019 के मुकाबले ये चुनाव बीजेपी के लिए कड़ा साबित होगा. संजय ने आगे कहा कि कांग्रेस 2019 की तुलना में अपनी स्थिति में सुधार करेगी और ज्यादा सीटें जीत सकती है.'

    follow whatsapp