UP Vidhansabha Upchunav Result: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की चार सीट पर हुए उपचुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने दो और समाजवादी पार्टी (सपा) ने भी दो सीट पर जीत हासिल की है. इन चुनावों में सपा को 2022 के परिणामों के मुकाबले एक सीट का फायदा हुआ है. निर्वाचन आयोग के मुताबिक, लखनऊ पूर्व से भाजपा के ओपी श्रीवास्तव अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मुकेश कुमार से 53887 मतों के अंतर से चुनाव जीत गए. इस सीट पर ओपी श्रीवास्तव को 1,42,928 मत मिले वहीं चौहान को 89,061 मत हासिल हुए.
ADVERTISEMENT
शाहजहांपुर जिले के ददरौल विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के अरविंद कुमार सिंह ने सपा के अवधेश कुमार वर्मा को 16,795 मतों के अंतर से पराजित किया. अरविंद सिंह को 1,05,972 मत मिले जबकि अवधेश वर्मा को 89,177 मत प्राप्त हुए. बसपा उम्मीदवार सर्वेश चंद्र मिश्रा को 20,742 मत प्राप्त हुए.
बलरामपुर जिले के गैसड़ी विधानसभा क्षेत्र में सपा के राकेश कुमार यादव ने भाजपा के शैलेश कुमार सिंह 'शैलू' को 9437 मतों के अंतर से पराजित किया. राकेश कुमार को 87,120, शैलू को 77,683 और बसपा के फिदा बाबा को 16,983 मत प्राप्त हुए. सोनभद्र जिले के दुद्धी में सपा के विजय सिंह ने भाजपा के सरवन कुमार को 3208 मतों के अंतर से पराजित किया.
सोनभद्र जिले के दुद्धी में सपा के विजय सिंह ने भाजपा के सरवन कुमार को 3208 मतों के अंतर से पराजित किया. सोनभद्र जिले के दुद्धी में सपा के विजय सिंह ने भाजपा के सरवन कुमार को 3208 मतों के अंतर से पराजित किया. उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा क्षेत्र हैं.
ADVERTISEMENT