Kaushambi Election 2024 Phase 5 Voting: राजा भैया के इलाके कुंडा में हो रहा खेल? BJP कैंडिडेट विनोद सोनकर ने लगाए ये आरोप

यूपी तक

20 May 2024 (अपडेटेड: 20 May 2024, 01:11 PM)

Kaushambi Lok Sabha Election Phase 5 Voting:  लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत आज उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है.

Raja Bhaiya

Raja Bhaiya

follow google news

Kaushambi Lok Sabha Election Phase 5 Voting:  लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत आज उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीट पर आज वोटिंग हो रही है. मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हुआ जो शाम 6 बजे तक चलेगा. इस चरण में उत्तर प्रदेश की कई ‘हाई प्रोफाइल' सीटों पर भी वोटिंग हो रही है जिसमें रायबरेली, अमेठी, लखनऊ, कैसरगंज और कौशांबी जैसी सीटें शामिल हैं. अमेठी से जहां केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी मैदान में हैं तो वहीं रायबरेली से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी चुनावी मैदान में हैं. वहीं राजा भैया की प्रभाव वाली कौशांबी लोकसभा सीट से भाजपा ने इस बार विनोद सोनकर को मैदान में उतारा है. जबकि समाजवादी पार्टी ने पुष्पेंद्र सरोज को मैदान में उतारा है.

यह भी पढ़ें...

भाजपा प्रत्याशी ने लगाया आरोप

कौशांबी लोकसभा के कुंडा के  प्राथमिक विद्यालय पूरे उत्तर मैदानी केन्द्र पर भाजपा प्रत्याशी ने गड़बड़ी का आरोप लगाया गया है. बिना नाम औऱ फोटो के पीठासीन अधिकारी द्वारा चुनावी ड्यूटी करने की शिकायत भाजपा प्रत्यशी विनोद सोनकर ने किया है. मतदान केंद्र पर काफी देर तक गहमा गहमी रही और भजापा प्रत्याशी ने गड़बी की आशंका जताते हुए मामले की शिकायत जिला निर्वाचन से किया है. 

कौशांबी लोकसभा क्षेत्र में सुबह 11 बजे तक 23.60 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं राजा भैया की प्रभाव वाली कुंडा विधानसभा सीट पर 22.70 प्रतिशत तो वहीं बाबागंज -24.50 प्रतिशत मतदान हुआ है. 

इस बार अलग दिख रहे राजा भैया

राजा भैया इस बार लोकसभा चुनाव के मैदान से अलग दिख रहे हैं.  इस लोकसभा चुनाव से अलग रहते हुए कुंडा विधायक ने किसी भी दल को समर्थन न करने का निर्णय लिया है. पिछले दिनों उनकी मुलाकात भाजपा के शीर्ष नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हुई थी. उनकी मुलाकात ने यूपी के चुनावी मैदान में चर्चा का बाजार गरमा दिया. फिर खबर आई कि राजा भैया ने अंदरखाने सपा उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है. 

वोटिंग के पहले बदले समीकरण

राजा भैया के प्रभाव वाली कौशांबी लोकसभा सीट पर पांचवें में मतदान जारी है. वहीं प्रतापगढ़ सीट पर छठे चरण में वोटिंग होनी है. प्रतापगढ़ और कौशांबी की राजनीति राजा भैया के इर्द-गिर्द घूमती है. दोनों ही सीट पर राजा भैया का कोई अपना उम्मीदवार मैदान में नहीं है, फिर भी इन दोनों सीटों पर वो किसी को जीताने और हराने का माद्दा रखते हैं.  बता दें बीजेपी और सपा दोनों ने ही राजा भैया के समर्थन की उम्मीद लगा रखी थी, लेकिन कुछ दिनों पहले वो किसी के पक्ष में कोई निर्णय लेने के बजाय उन्होंने न्यूट्रल रहने का फैसला किया था और अपने समर्थकों में बकायदा इसका एलान भी किया था. वहीं अब  राजा भैया ने प्रतापगढ़ और कौशांबी सीट पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देने का दिया संकेत दिया है.

सुबह 9 बजे तक इतना हुआ मतदान 

अमेठी - 13.45 % बांदा - 14.57%, बाराबंकी-  12.73%, फैजाबाद (अयोध्या) - 14%, फतेहपुर - 14.28%, गोंडा - 9.55%, हमीरपुर - 13.61%, जालौन - 12.80%, झांसी - 14.26%, कैसरगंज - 13.04%, कौशाम्बी - 10.49%, लखनऊ - 10.39%, मोहनलालगंज - 13.86%, रायबरेली - 13.60%
 

    follow whatsapp