Yogendra Yadav on Loksabha Election Result: लोकसभा चुनाव के नतीजे आने में 10 दिन से भी कम समय बचा है. देश के साथ उत्तर प्रदेश में इस बार 7 चरणों में मतदान होना है, जिनमें से 6 फेज की वोटिंग संपन्न हो गई है. उत्तर प्रदेश की वीआईपी सीट कही जाने वाली रायबरेली और अमेठी लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को वोट डाले गए. अब एक जून को सातवें और आखिरी फेज का मतदान होगा जबकि चार जून को नतीजे घोषित हो जाएंगे. वहीं लोकसभा चुनाव के नतीजों में अमेठी और रायबरेली सीट को लेकर सबकी नजर है. इस बीच राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने यूपी Tak के सहयोगी न्यूज Tak से खास बातचीत में गांधी परिवार की दोनों परंपरागत सीट को लेकर बड़ा दावा किया है.
ADVERTISEMENT
अमेठी-रायबरेली में कौन आगे?
राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने कहा कि, 'अमूमन मुझे व्यक्तियों और एक-एक सीटों को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं होती. हालाँकि मैं, अमेठी और रायबरेली दोनों सीटों पर गया था. रायबरेली में कांग्रेस और गांधी पारिवार के लिए आसानी जीत सकता है. मेरा मानना है कि रायबरेली से गांधी परिवार का कोई भी सदस्य जाए तो वो जीत ही हासिल करेगा. 2019 में सोनिया गांधी ने 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल की थी तो इस बार हो सके तो दो लाख से राहुल गांधी जीत हासिल करें. गांधी परिवार का यहां एक बड़ा वोट बैंक हैं.'
अमेठी को लेकर योगेंद्र यादव ने आगे कहा कि, 'स्मृति ईरानी के काम-काज को लेकर बीजेपी के लोगों में ही गुस्सा था और वो, उन्हें हारते हुए देखना चाहते हैं. केएल शर्मा स्थानीय स्तर पर एक बड़ा चेहरा हैं. स्मृति ईरानी के काम को लेकर वहां के सामान्य लोगों में भी असंतोष दिखा. मुझे थोड़ी भी हैरानी नहीं होगी कि स्मृति ईरानी अमेठी से चुनाव हार जाए.'
यहां क्लिक कर देखें पूरा वीडियो
ADVERTISEMENT