ट्रेन में खून से लथपथ मिली थी महिला सिपाही, HC ने खुद संज्ञान लेते हुए अब ये कह दिया

अयोध्या में पिछले दिनों चलती ट्रेन में महिला सिपाही पर जानलेवा हमला किया गया था. महिला सिपाही ट्रेन बर्थ के नीचे खुन से लथपथ मिली…

UPTAK
follow google news

अयोध्या में पिछले दिनों चलती ट्रेन में महिला सिपाही पर जानलेवा हमला किया गया था. महिला सिपाही ट्रेन बर्थ के नीचे खुन से लथपथ मिली थी. महिला के नीचे के कपड़े गायब थे तो वहीं ऊपर के कपड़े फटे हुए थे. बता दें कि महिला सिपाही को फौरन लखनऊ के ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया गया था, जहां उसका इलाज चल रहा है. इसी बीच अब इस मामले पर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया है.

यह भी पढ़ें...

रात में भी हुई हाईकोर्ट में सुनवाई

मिली जानकारी के मुताबिक,  यूपी के अयोध्या में सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला सिपाही के साथ घटी घटना पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खुद संज्ञान लिया है. हाई कोर्ट ने रविवार रात में इस मामले को लेकर सुनवाई की. बता दें कि हाईकोर्ट ने रविवार के दिन छुट्टी होने के बाद भी मामले में सुनवाई की.

बता दें कि इलाहाबाद हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के आवास पर मामले की सुनवाई के लिए स्पेशल बेंच बैठी. हाईकोर्ट ने इस मामले को लेकर रेलवे और यूपी सरकार से जवाब तलब किया है. बता दें कि हाईकोर्ट ने आज यानी सोमवार की दोपहर 12 बजे तक इस मामले में अब तक की गई कार्रवाई का ब्यौरा मांगा है. इसके बाद मंगलवार को इस मामले में फिर हाई कोर्ट में सुनवाई होगी.

अधिकारी को भी पेश होने के दिए आदेश

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच कर रहे किसी बड़े अधिकारी को भी कोर्ट में पेश होने के लिए कहा है. बता दें कि अधिकारी को कोर्ट में ये बताना होगा कि इस मामले में अब तक क्या एक्शन हुआ है? इसी के साथ अधिकारी को कोर्ट में ये भी बताना होगा कि इस मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी या पहचान हुई है या नहीं?

नहीं हुई रेप और छेड़खानी की पुष्टी

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, महिला सिपाही के साथ रेप और छेड़छाड़ की पुष्टि नहीं हुआ है. महिला के चेहरे पर धारदार हथियार से वार किए गए हैं और चेहरे को काटा भी गया है. महिला सिपाही के चेहरे पर गंभीर घाव हैं और शरीर में फ्रैक्चर हैं. महिला सिपाही के साथ शरीर के अन्य हिस्सों पर भी हमला किया गया है.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि घायल महिला सिपाही की ड्यूटी सुल्तानपुर कोतवाली में है. वह 1998 बैच की सिपाही है. महिला कांस्टेबल की अयोध्या के सावन मेले में ड्यूटी लगी थी. मिली जानकारी के मुताबिक, महिला कांस्टेबल  सरयू एक्सप्रेस  से सुल्तानपुर से अयोध्या के लिए निकली. यह ट्रेन मंगलवार की रात करीब 11 बजे अयोध्या पहुंची.

अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन के जीआरपी इंचार्ज पप्पू यादव का कहना है कि हेड कांस्टेबल के साथ हुई घटना गोंडा जनपद के मनकापुर रेलवे स्टेशन और अयोध्या रेलवे स्टेशन के बीच घटित हुई है.

जीआरपी इंचार्ज पप्पू यादव का ये भी कहना है कि मंगलवार की रात ट्रेन अयोध्या के बाद मनकापुर रेलवे स्टेशन पहुंची. बुधवार की सुबह सरयू एक्सप्रेस लगभग 3 बजकर 3 मिनट पर मनकापुर से अयोध्या होते हुए प्रयागराज के लिए निकली. ट्रेन में तैनात सुरक्षा जवानों को 3 बजकर 43 मिनट पर घटना के बारे में जानकारी मिली. उस समय सरयू एक्सप्रेस अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंच चुकी थी. इसके बाद महिला कांस्टेबल को ट्रेन से उतारकर लखनऊ ट्रामा सेंटर भेज दिया गया.

उन 40 मिनट में आखिर हुआ क्या?

अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, महिला कांस्टेबल के साथ जो घटना घटी है वह मनकापुर और अयोध्या रेलवे स्टेशन के बीच में ही घटी है. आखिर इन 40 मिनट में महिला कांस्टेबल के साथ चलती ट्रेन में क्या हुआ? ये अभी तक रहस्य बना हुआ है. महिला जिस हालत में ट्रेन में मिली उसने हड़कंप मचा कर रख दिया है.

(संतोष शर्मा के इनपुट के साथ)

    follow whatsapp