Ram Mandir News: अयोध्या के राम मंदिर के गर्भगृह में विराजमान होने से पहले की रामलला की मूर्ति की तस्वीर सामने आ गई हैं. इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि रामलला की मूर्ति की आंखों पर पीली पट्टी नहीं बंधी हुई है. मूर्ति में रामलला की झलक काफी आकर्षक लग रही है. मूर्ति में रामलला की मुस्कान भी साफ दिख रही है. इसी मूर्ति की विशेषता जानने के लिए यूपी तक ने अयोध्या के दशरथ महल के आचार्य विट्ठल पांडेय से खास बातचीत की. खबर में आगे जानिए उन्हें मूर्ति देखकर कैसा प्रतीत हुआ.
ADVERTISEMENT
आचार्य विट्ठल पांडेय ने बताया, “जो भी भगवान का भव्य स्वरूप होता है, आप किसी भी तरह से देखें…ऐसा लगता है कि भगवान हमको ही देख रहे हैं. हम आशा करते हैं कि जब भगवान की पट्टी खुलेगी…तब ऐसा ही लगेगा कि वह चारों तरफ से हमें देख रहे हैं. मूर्ति से दिव्य आभा निकलती हुई दिखाई दे रही है. ऐसा आलोकिक दिव्या दर्शन होगा. परमात्मा का जब साक्षात्कार होता है तब रोएं-रोएं रोमांचित हो जाते हैं.”
जानें रामलला की मूर्ति की खासियत
बता दें कि प्राण प्रतिष्ठा के वक्त रामलला की आंखों पर बंधी पट्टी को हटाया जाएगा. इसके बाद फिर सबसे पहले आईने में रामलला को उनकी शक्ल दिखाई जाएगी. रामलला की इस मूर्ति की क्या-क्या खासियत हैं, आइए खबर में आगे तफ्सील से जानते हैं.
ADVERTISEMENT