Firozabad News: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में बकरीद की नमाज अदा करने के बाद एक अलग ही तस्वीर देखने को मिली. यहां मुस्लिम समाज के लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर जाकर गौशालाओं में गायों की सेवा की. मुस्लिम समाज के लोगों ने गायों को केले और फल खिलाएं और गायों के गले में फूल मालाएं भी डाली.
ADVERTISEMENT
कई गौशालाओं में जाकर की गायों की सेवा
मिली जानकारी के मुताबिक, क्षेत्र की गई गौशालाओं में दर्जनों लोगों ने गायों की सेवा की. उन्होंने गायों को फल खिलाएं. शहर के अलग-अलग गौशालाओं में मुस्लिम समाज के लोगों ने बकरीद के दिन गायों को गले में फूल मालाएं डाले और उनकी सेवा की.
3 दिन करेंगे गाय की सेवा
मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि उनके इस कदम से हिंदू-मुस्लिम भाईचारा बढ़ेगा. मिली जानकारी के मुताबिक, जिन लोगों ने गौशालाओं में आकर गायों की सेवा कि है उनका कहना है कि उन्होंने इस बार कुर्बानी करने से भी परहेज रखा है और वह 3 दिनों तक गायों की सेवा करते रहेंगे.
आपको बता दें कि बकरीद के दिन गायों की सेवा का यह कार्यक्रम राष्ट्रीय मुस्लिम मंच की तरफ से आयोजित किया गया था.
क्या बोले सूफी हसन काजी
उपाध्यक्ष राष्ट्रीय मुस्लिम मंच, (फ़िरोज़ाबाद) सूफी हसन काजी ने कहा कि हम गाय माता की सेवा कर रहे हैं. आज ईद के दिन भी हम गाय की सेवा कर रहे हैं. हम 3 दिनों तक गाय की सेवा करेंगे. आज के दिन लोग कुर्बानी करते हैं, लेकिन हम 3 दिन तक गाय की सेवा करेंगे. हमारा यह पैगाम है कि गाय की कोई भी कुर्बानी ना करें.
ADVERTISEMENT