सांप के जहर वाले केस में नोएडा पुलिस ने बुलाया तो गुपचुप तरीके से आए एल्विश, थाने में ये सब हुआ

अरविंद ओझा

08 Nov 2023 (अपडेटेड: 08 Nov 2023, 04:54 AM)

नोएडा पुलिस ने मंगलवार को ‘यूट्यूबर’ और रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के विजेता एल्विश यादव को ‘रेव पार्टियो’ में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा. वहीं, अब खबर मिली है कि मंगलवार देर रात एल्विश यादव सेक्टर 20 के थाने में नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए.

UPTAK
follow google news

Elvish Yadav News: नोएडा पुलिस ने मंगलवार को ‘यूट्यूबर’ और रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी’ के विजेता एल्विश यादव को ‘रेव पार्टियो’ में सांप के जहर के संदिग्ध इस्तेमाल की जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा. वहीं, अब खबर मिली है कि मंगलवार देर रात एल्विश यादव सेक्टर 20 के थाने में नोएडा पुलिस के सामने पेश हुए. तकरीबन 3 घंटे तक DCP और ACP लेवल के अधिकारियों ने एल्विश यादव से पूछताछ की. बता दें कि मीडिया से बचने के लिए एल्विश यादव गुपचुप तरीके से पुलिस स्टेशन पहुंचे थे. आज यानी बुधवार को भी एल्विश से दोबारा पूछताछ हो सकती है.

यह भी पढ़ें...

और क्या पता चला?

आपको बता दें कि गिफ्तार 5 आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड आज नोएडा पुलिस को मिल सकती है. वहीं, यह भी खबर मिली है कि गिरफ्तार आरोपी राहुल को आमने-सामने बैठाकर पुलिस एल्विश यादव से पूछताछ करेगी.

गौरतलब है कि रेव पार्टियों में सांपों के जहर के इस्तेमाल के संदिग्ध मामले को लेकर नोएडा पुलिस द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामजद लोगों में से एक हैं. पुलिस ने बताया कि इस मामले में तीन नवंबर को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के प्रावधानों के तहत दर्ज मामले में यादव की कथित भूमिका की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार पार्टी के आयोजन स्थल एक बैंक्वेट हॉल से पांच कोबरा समेत नौ सांप बरामद किए गए थे जबकि सांप का 20 मिलीलीटर संदिग्ध जहर भी जब्त किया गया था.

यह मामला पशु अधिकार समूह पीएफए (पीपुल्स फॉर एनिमल्स) के एक अधिकारी की शिकायत पर दर्ज किया गया था. पीएफए की अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता मेनका गांधी ने यादव पर अवैध रूप से सांप का जहर बेचने में शामिल होने का आरोप लगाया है और तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. चार नवंबर को, राजस्थान के कोटा में पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ देर के लिए यादव को रोका था, जब वह अपने दोस्तों के साथ कार में यात्रा कर रहे थे. हालांकि जल्द ही उन्हें छोड़ दिया गया था.

    follow whatsapp