उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Budh Nagar) जिले में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस कमिश्नरेट ने शुक्रवार रात एक विशेष अभियान चलाकर 796 लोगों को गिरफ्तार किया. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
ADVERTISEMENT
बता दें राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतम बुद्ध नगर में पुलिस के आला अधिकारियों ने जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाकर शराब के ठेके और सार्वजनिक जगह पर जांच की, जिसमें पाया कि सभी शराब के ठेकों के बाहर सार्वजनिक जगह पर खुलेआम शराब पी जा रही है.
पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि शुक्रवार देर रात पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया.
कुमार के मुताबिक, कमिश्नरेट के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे 796 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
कुमार के अनुसार, गौतमबुद्ध नगर में सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
UP Tak को दीजिए सुझाव और पाइए आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए
ADVERTISEMENT