Gautam Buddh Nagar: सोसाइटी की नवीं मंजिल पर खेल रहे दो बच्चे ‘केबल शैफ्ट’ में गिरे

भूपेंद्र चौधरी

• 02:44 AM • 25 May 2022

गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित इको विलेज-2 सोसाइटी की एक इमारत की नवीं मंजिल पर खेल रहे दो बच्चे मंगलवार रात केबल…

UPTAK
follow google news

गौतमबुद्ध नगर जिले के बिसरख थाना क्षेत्र स्थित इको विलेज-2 सोसाइटी की एक इमारत की नवीं मंजिल पर खेल रहे दो बच्चे मंगलवार रात केबल आदि के लिए बनाए गए शैफ्ट में गिर गए. दोनों बच्चों को गंभीर चोटें आई हैं.

यह भी पढ़ें...

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इको विलेज-2 सोसाइटी के फ्लैट नंबर 908 में रहने वाले दो बच्चे सिद्धार्थ (12) और राजे (10) मंगलवार रात को अपने फ्लैट की बालकनी में क्रिकेट खेल रहे थे. खेलते- खेलते दोनों बच्चे नौवें फ्लोर से केबल डालने के लिए बनाई गई शैफ्ट में गिर गए. बच्चे शैफ्ट के भीतर मौजूद तारों में उलझते- उलझते नौवें फ्लोर से नीचे पहुंच गए.

उन्होंने बताया कि दोनों को गंभीर चोटें आई हैं और उन्हें इलाज के लिए ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में भर्ती करवाया है.

गौतमबुद्ध नगर: 20 मई के बाद बिना मीटर के नहीं चल सकेंगे ऑटो, DM जारी किया ये आदेश

    follow whatsapp