Uttar Pradesh News : नए साल की शुरुआत हो चुकी है और राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दियों का मौसम अपने चरम पर है. जैसे-जैसे मौसम करवट ले रहा है. शहरों में रहने वाले गरीब बेघरों के लिए मुश्किलें खड़ी होती जा रही है. सर्दियों में बाहर एक रात भी काटना काफी मुश्किल होता है. लेकिन जिन लोगों के घर नहीं है उन्हें अभी पूरी सर्दीयां झेलनी है. ऐसे में सरकार की ओर से गरीब और बेघर लोगों के लिए रैन बसेरे की व्यवस्था भी की जाती है. वहीं उत्तर प्रदेश के नोएडा के एक रैन बसेरा में ऐसा शख्स रह रहा है जो MBA पास है और स्विट्जरलैंड से लौट कर आया है.
ADVERTISEMENT
रैन बसेरे में मिला MBA पास शख्स
बता दें कि हमारा सहयोगी चैनल लल्लनटॉप की टीम नोएडा में एक रैन बसेरे में पहुंची और यहां उन्होंने लोगों से बात की. इस दौरान उन्हें वहां एक शख्स मिला जो स्विट्जरलैंड से लौट कर आया है और MBA पास है. लेकिन वो रैन बसेरे में रहने के लिए मजबूर है. बातचीत में उस शख्स ने बताया कि उसका नाम अभिषेक है और वह 15 दिंसबर से नोएडा के रैन बसेरा में रह रहा है. अभिषेक ने आगे बताया कि उसने MBA किया है और इंडिया मार्ट से लेकर ल्यूमिनश तक कई बड़ी कंपनियों में काम किया है. फिलहाल दिहाड़ी मजदूरी का काम करते हैं और दिन में 500 रूपए तक कमा लेते हैं.
स्विट्जरलैंड से लौटे शख्स ने बताई अपनी कहानी
अभिषेक ने बताया कि, ‘कई गलत लत और अधिक दारु पीने की वजह से वो सड़क पर आ गए. उनकी इसी वजह से घरवालों ने भी उनका साथ छोड़ दिया. दोस्तों से अधिक उधार लेने की वजह से उन्होंने भी उनका साथ छोड़ दिया.’ अभिषेक ने आगे बताया कि, ‘उसने स्विट्जरलैंड और टर्की में ट्रेनिंग की है और उसके परिवार का मेरठ में दो मकान है. फिलहाल उसका पिछले कई सालों से घरवालों से कोई बातचीत नहीं है.’ अभिषेक ने बीतचीच में अपने घर वालों से वापस बुलाने की अपील भी की.
ADVERTISEMENT